TRENDING TAGS :
Raebareli: मिशन शक्ति के तहत एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं एंजेल गुप्ता को मोदनवाल समाज ने किया सम्मानित
Raebareli News: मिशन शक्ति अभियान के तहत रायबरेली की छात्रा एंजेल गुप्ता बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष, मोदनवाल समाज ने किया सम्मानित
मिशन शक्ति के तहत एक दिन की थानाध्यक्ष बनीं एंजेल गुप्ता को मोदनवाल समाज ने किया सम्मानित (photo: social media )
Raebareli News: शक्ति और समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 10 की छात्रा एंजेल गुप्ता को एक दिन के लिए महिला थाना अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने की उपलब्धि पर मोदनवाल समाज ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया है। यह सम्मान समारोह रायबरेली के राही बाजार में मोदनवाल समाज द्वारा आयोजित एक विशेष सभा में संपन्न हुआ।
मोदनवाल समाज के पदाधिकारियों ने एंजेल गुप्ता के सराहनीय कार्य और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने के लिए उन्हें हृदय से बधाई दी। इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर, एक मानद सम्मान पत्र प्रदान कर, तथा एक स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते हुए एंजेल गुप्ता ने कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह उनके जीवन का एक अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने आगे समाज सेवा में अपना निरंतर योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
एंजेल जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ पूरे समाज का गौरव
सभा की अध्यक्षता कर रहे मोदनवाल समाज के रायबरेली जिला अध्यक्ष रमेश मोदनवाल ने इस अवसर पर कहा कि एंजेल जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ पूरे समाज का गौरव हैं। उन्होंने मिशन शक्ति जैसे अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि ये अभियान ही ऐसी होनहार प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सक्रिय रूप से योगदान दें।
समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे
इस सम्मान समारोह में मोदनवाल समाज के जिला अध्यक्ष रमेश मोदनवाल के साथ-साथ दिनेश चंद्र मोदनवाल, महेश मोदनवाल, डॉ. जे.के. मोदनवाल सहित समाज के समस्त पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। मोदनवाल सभा ने इस अवसर पर 'मिशन शक्ति' अभियान की खुले दिल से सराहना की और संकल्प लिया कि वे समाज की अन्य बालिकाओं को भी भविष्य में ऐसी प्रतिष्ठित पहलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि वे भी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर सकें और समाज का नाम रोशन करें। यह आयोजन महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



