TRENDING TAGS :
Raebareli News: जर्जर गंगा पुल पर मंडरा रहा खतरे का साया, ओवरलोड ट्रकों का बेधड़क आवागमन दे रहा बड़े हादसे को दावत
Raebareli News: रायबरेली में गंगा नदी पर बना महत्वपूर्ण गंगा पुल खतरे की घंटी बजा रहा है।
Raebareli Danger looms dilapidated Ganga bridge overloaded trucks major accident (Social media)
Raebareli News: रायबरेली में गंगा नदी पर बना महत्वपूर्ण गंगा पुल खतरे की घंटी बजा रहा है। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह पुल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद इस पर से हजारों की संख्या में गिट्टी और मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक बेरोकटोक गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग और खनन विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी अनदेखी एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है।
पुल के टुकड़े नीचे गिरते हुए साफ दिखाई देते
मौके पर पहुंचकर पुल की भयावह स्थिति का जायजा लिया। पुल के पांच नंबर पिलर के ऊपर से जैसे ही कोई भारी वाहन गुजरता है, तेज आवाज के साथ पुल के टुकड़े नीचे गिरते हुए साफ दिखाई देते हैं। पुल की ऊपरी सतह पर चौड़ी दरारें पड़ चुकी हैं और ओवरलोड ट्रकों के गुजरने के दौरान पुल की छत तक दब जाती है। ऐसी स्थिति में पुल का कभी भी टूटकर गिर जाना और एक बड़ा हादसा हो जाना अप्रत्याशित नहीं होगा।
पुल से कई ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस पुल से 24 घंटे में हजारों की संख्या में ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं। इन ट्रकों में मानक से कई गुना अधिक गिट्टी और मौरंग लदी होती है, जो खुलेआम हादसों को दावत दे रही है। यह ट्रक बांदा और फतेहपुर से रायबरेली होते हुए लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, अयोध्या, बहराइच और यहां तक कि नेपाल बॉर्डर तक सामग्री पहुंचाते हैं।
समय रहते कार्रवाई न की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है
बता दें कि इंदिरा गांधी ने 1975 में इस गंगा पुल का शिलान्यास किया था और 1978 में इसे चालू किया गया था। रायबरेली और फतेहपुर को जोड़ने वाला यह पुल 50 वर्ष पुराना हो चुका है। ओवरलोड वाहनों के कारण यह पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी खबरें न्यूज़ स्टेट ने प्रमुखता से दिखाई थीं, जिसके बाद मरम्मत कार्य भी हुआ था। लेकिन वर्तमान स्थिति एक बार फिर बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है।
स्थानीय निवासी शंकर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत कराई जानी चाहिए और ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोका जाना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय रहते कार्रवाई न की गई तो एक बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!