TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल ने आयुष्मान भारत में प्रदेश में पहला स्थान पाया
Raebareli News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने CMS डॉ. पुष्पेंद्र कुमार को सम्मानित कर सफलता की दी बधाई
रायबरेली जिला अस्पताल ने आयुष्मान भारत में प्रदेश में पहला स्थान पाया (Photo- Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला अस्पताल (राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय) ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को सबसे अधिक उपचार और सुविधाएँ प्रदान करने के मामले में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस शानदार सफलता के लिए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. पुष्पेंद्र कुमार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक ने सम्मानित किया।
जिलाधिकारी (DM) हर्षिता माथुर के निर्देशों पर जिले को आयुष्मान भारत योजना में अग्रणी बनाने का प्रयास आखिरकार सफल हुआ। जिले के दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इस योजना का लाभ पहुँचाने में राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के टॉप-10 अस्पतालों की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया।
टॉप-10 में रायबरेली सबसे आगे
आयुष्मान भारत के तहत सर्वाधिक मरीजों को देखने के मामले में रायबरेली जिला अस्पताल ने प्रदेश के बड़े-बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है।
प्रथम स्थान: राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय, रायबरेली
दूसरा स्थान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), फतेहपुर
तीसरा स्थान: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
चौथा स्थान: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI), लखनऊ
पाँचवा स्थान: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
जिलाधिकारी और स्टाफ को श्रेय
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके जिला चिकित्सालय में आयुष्मान के तहत सबसे ज्यादा मरीजों को देखा गया। उन्होंने इस मेहनत का श्रेय जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ को दिया। डॉ. विशेष रूप से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के लगातार प्रयास को भी इस उपलब्धि का सबसे बड़ा कारण बताया, जिनके मार्गदर्शन में जिला अस्पताल नंबर वन की रेस में पहुँचा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!