Balrampur News: बलरामपुर में 2504 मरीजों का उपचार, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रहा सफल

Balrampur News: बलरामपुर में स्वास्थ्य मेले में 2504 मरीजों का इलाज, मुफ्त दवा-जांच सुविधा दी गई।

Pawan Tiwari
Published on: 31 Aug 2025 6:11 PM IST (Updated on: 31 Aug 2025 6:24 PM IST)
Balrampur News: बलरामपुर में 2504 मरीजों का उपचार, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रहा सफल
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन बड़े ही उत्साह और सफलतापूर्वक किया गया। जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह मेले आयोजित किए गए, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने पहुंचे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में आयोजित मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं या जांच लिखने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं ताकि आमजन को अतिरिक्त खर्च का बोझ न उठाना पड़े।

जनपदभर में आयोजित इन मेलों में कुल 2504 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 1047 पुरुष, 824 महिलाएं और 633 बच्चे शामिल रहे। मरीजों को रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, महिला एवं प्रसूति सेवाएं, बाल रोग परामर्श, परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी, पोषण संबंधी सुझाव और सामान्य रोगों की जांच व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।इन मेलों के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे दूर-दराज़ से आए ग्रामीणों को भी बड़ी राहत मिली। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि ऐसे आयोजनों के जरिए लोगों को बीमारियों से बचाव और समय पर उपचार के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद अख्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर और हरिहरगंज का संपूर्ण स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा। अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य मेलों के सफल संचालन पर संतोष जताया और भविष्य में इसे और प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!