TRENDING TAGS :
Raebareli News : रायबरेली में डीएम की संवेदनशीलता: विधवा को 24 घंटे में मिला न्याय और सरकारी सहायता
Raebareli News : डीएम हर्षिता माथुर की तत्परता से विधवा प्रेमा देवी को 24 घंटे में सरकारी योजनाओं का लाभ, जिलेभर में हो रही सराहना
Raebareli DM Harshita Mathur ( Image From Social Media )
Raebareli News : जनहित के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए जानी जाने वाली रायबरेली की जिलाधिकारी (डीएम) हर्षिता माथुर ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। उनके प्रयासों से खीरो थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव की विधवा महिला, प्रेमा देवी को मात्र 24 घंटे के भीतर सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल गया।
प्रेमा देवी के पति, स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह की मृत्यु वर्ष 2021 में नेपाल के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते समय हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद से ही प्रेमा देवी सरकारी सहायता व प्रमाणपत्रों के लिए दर-दर भटक रही थीं। उनके सामने अपने दो छोटे बच्चों के भरण-पोषण की गंभीर चुनौती थी।
जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने सुनी पीड़ा
लालगंज में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रेमा देवी ने अपनी व्यथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के समक्ष रखी। डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला को बिना किसी विलंब के सभी आवश्यक लाभ तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।
24 घंटे में मिली बड़ी राहत
डीएम के निर्देशों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और मात्र 24 घंटे के भीतर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध कराए:
मृत्यु प्रमाण पत्र: मृतक शिव बहादुर सिंह का प्रमाण पत्र तत्काल जारी किया गया, जो सभी योजनाओं की पात्रता के लिए आवश्यक था।
विधवा पेंशन योजना: प्रेमा देवी को तत्काल पेंशन योजना का लाभ स्वीकृत किया गया।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: उनके दो बच्चों को ₹2,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना: खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पात्रता की जांच के बाद उन्हें आवास योजना का लाभ भी तुरंत दिलाया जाए।डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि प्रेमा देवी की समस्या जनसुनवाई के दौरान सामने आई थी। मृत्यु नेपाल में होने के कारण प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई आ रही थी। प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर सभी दस्तावेज और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया है ताकि महिला और उसके बच्चे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।जिलाधिकारी की इस मानवीय पहल की पूरे जिले में सराहना की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!