TRENDING TAGS :
Raebareli News: व्यापारी हत्याकांड: रायबरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
Raebareli News: मृतक सुखदेव लोधी के परिजनों से मिले अजय राय, बच्चों को दी सांत्वना; बोले—“प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है”
रायबरेली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (PHOTO: social media )
Raebareli News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को रायबरेली पहुंचे और व्यापारी सुखदेव लोधी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर संभव सहायता और न्याय दिलाने के लिए खड़ी रहेगी।
बच्चों को दिया ढांढस, घायल पत्नी से भी की भेंट
अजय राय ने मृतक के बच्चों से बात कर उन्हें सांत्वना दी और उनके मानसिक हालात के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे सीधे एम्स रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने घायल पत्नी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
मीडिया से बोले अजय राय—‘प्रदेश में अपराध बेलगाम, सरकार नाकाम’
मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा:
“प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, लूट, डकैती आम बात हो गई है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है। चाहे महंगाई हो या अपराध, हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हुई है।”
उन्होंने कहा कि सुखदेव लोधी के बच्चे बेहद डरे हुए और मानसिक रूप से व्यथित हैं।
“परिजन अभी अंत्येष्टि की प्रक्रिया में हैं, लेकिन हमारी कोशिश है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय और सुरक्षा मिले।”
घटना का पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि सोमवार रात रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र स्थित महारानीगंज गांव में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी पत्नी को भी गोली मार दी गई, जो गंभीर रूप से घायल हैं और एम्स में उपचाराधीन हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge