TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में कोडीन सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा, दो दुकानें सील
Raebareli News: रायबरेली में कोडीनयुक्त सिरप के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, ड्रग इंस्पेक्टर ने दो दुकानें सील कीं
रायबरेली में कोडीन सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली, मध्य प्रदेश और राजस्थान की घटना के बाद कोडीन सिरप पीने से हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह द्वारा कोडीनयुक्त सिरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है और दो दुकानों को भी सील कर दिया गया है।
रायबरेली जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और अवैध कारोबार का मामला सामने आया है। यह सिरप मुख्य रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के कल्लू का पुरवा स्थित एक दवा एजेंसी ने लखनऊ से भारी मात्रा में सिरप खरीदकर उसे लखनऊ और कई अन्य जिलों की दुकानों पर भी बेचा है।
ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने लखनऊ में जांच अभियान चलाया
जांच अधिकारियों के अनुसार, कल्लू का पुरवा में संचालित ‘अजय एजेंसी’ के संचालक ने पिछले 10 महीनों में लखनऊ के इंदिका लाइफ साइंसेज, ट्रांसपोर्ट नगर से लगभग 1.75 लाख शीशी कोडीनयुक्त सिरप खरीदी थी। इस अत्यधिक खरीद-बिक्री की जानकारी मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने लखनऊ में जांच अभियान चलाया, जिसके तार रायबरेली से जुड़े।
मामला संज्ञान में आते ही ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजय एजेंसी को सील कर दिया। जांच का दायरा बढ़ने पर खीरों स्थित ड्रग वेयरहाउस को भी सील किया गया है, जहां कोडीनयुक्त सिरप के अवैध वितरण के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा, शिवगढ़ में भी एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है।
कई अन्य जिलों की दुकानों को भी भारी मात्रा में यह सिरप बेचा
ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि एजेंसी संचालक ने न केवल रायबरेली, बल्कि लखनऊ और कई अन्य जिलों की दुकानों को भी भारी मात्रा में यह सिरप बेचा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले इस सिरप का कारोबार एक सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था, जिससे मोटी कमाई हो रही थी।
कार्रवाई के बाद से ही एजेंसी और मेडिकल स्टोर संचालक अपने मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने दोनों संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सिरप की खरीद-बिक्री से संबंधित वैध साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस पूरे सिंडिकेट का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी रखे हुए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



