TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में सरकारी होम्योपैथ दवाएं नहर में फेंकी गईं, जांच के आदेश
Raebareli News: रायबरेली में सरकारी होम्योपैथ दवाएं शारदा नहर में फेंकी गईं, जिला प्रशासन ने जांच शुरू की
सरकारी होम्योपैथ दवाएं नहर में फेंकी गईं, जांच के आदेश (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली जिले में मरीजों के उपचार के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं हजारों रुपये की सरकारी होम्योपैथिक दवाओं को शारदा नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। दवाओं की शीशियों पर स्पष्ट रूप से 'फार यूपी गवर्नमेंट सप्लाई, स्टेट आयुष सोसायटी, नाट फॉर सेल' अंकित है, जिससे यह साफ होता है कि ये दवाएं सरकारी वितरण प्रणाली का हिस्सा थीं।
यह घटना भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया के पास शारदा नहर में मंगलवार को उस समय प्रकाश में आई, जब नहर के किनारे बड़ी संख्या में दवाओं की शीशियाँ पड़ी मिलीं। कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया।
दवाओं की जांच
मामले की सूचना मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और दवाओं की जांच करवाई। जांच में यह पुष्टि हुई कि फेंकी गई सभी दवाएं आयुष विभाग से संबंधित हैं, जिसके कारण ड्रग इंस्पेक्टर के स्तर पर सीधे कार्रवाई करना संभव नहीं हो पाया। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि होम्योपैथ अस्पतालों में सप्लाई होने वाली सरकारी दवाएं नहर के किनारे फेंकी गई हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि ये दवाएं आयुष विभाग से संबंधित हैं, इसलिए संबंधित विभाग ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने इस संबंध में तत्काल जिला होम्योपैथिक अधिकारी को सूचित कर दिया है।
दवाएं किस अस्पताल को वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई थीं
वहीं, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि यह गंभीर मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बुधवार को इस मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि ये दवाएं किस अस्पताल को वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई थीं और किस लापरवाही के चलते इन्हें इस तरह सार्वजनिक रूप से फेंक दिया गया। सरकारी दवाओं के इस दुरुपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही पर संबंधित विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अपेक्षित है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



