Etawah News: प्राइवेट अस्पताल के हेल्थ कैंप में मिली सरकारी दवाएं, विभाग ने शुरू की जांच

Etawah News: धूमनपुरा में लगे प्राइवेट अस्पताल के नि:शुल्क हेल्थ कैंप में सरकारी दवाएं मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने दवाएं जब्त कर जांच कमेटी बनाई।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Oct 2025 10:28 PM IST
Government medicines found in health camp of private hospital, department launches probe
X

 प्राइवेट अस्पताल के हेल्थ कैंप में मिली सरकारी दवाएं, विभाग ने शुरू की जांच (Photo- Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में गुरुवार को शहर के धूमनपुरा इलाके में आयोजित एक प्राइवेट अस्पताल के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सरकारी दवाएं बांटे जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहां भारी मात्रा में सरकारी दवाओं का स्टॉक मिलने के बाद विभाग ने सभी दवाएं जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

बताते चले कि स्वास्थ्य शिविर कृष्णा देवी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशियलिटी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा सिद्धपीठ माता कालीवाह मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगाया गया था। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मरीजों की जांच कर रहे थे और उन्हें दवाएं वितरित कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बी.के. सिंह को सूचना दी कि कैंप में सरकारी दवाओं का उपयोग हो रहा है।

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तुरंत मौके पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. सत्येंद्र यादव, लिपिक चंदन अवस्थी, चीफ फार्मासिस्ट सुभाष चौहान को तुरंत मौके पर भेजा। जब टीम वहां पहुंची तो कैंप में सरकारी अस्पताल की दवाइयां को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हैरत में पड़ गई। काउंटरों पर कैल्शियम,पैरासिटामोल, फोलिक एसिड, बुफेन, रैनीटिडिन की गोलियों सहित भारी मात्रा में सरकारी स्टॉक की दवाएं पाई गईं।

मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी दवाओं को कब्जे में लेकर अस्पताल प्रशासन से अनुमति पत्र मांगा, लेकिन अस्पताल के प्रतिनिधि कोई भी वैध अनुमति दिखाने में नाकाम रहे। डिप्टी सीएमओ डॉ. यादव ने बताया कि बरामद दवाएं सरकारी स्टॉक की हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि ये प्राइवेट अस्पताल तक कैसे पहुंचीं।

सीएमओ डॉ. बी.के. सिंह ने कहा कि मौके से मिली दवाएं स्पष्ट रूप से सरकारी हैं और इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं, एसीएमओ डॉ. शिवचरण हैम्ब्रम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जो पूरे प्रकरण की तह तक जाकर रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!