TRENDING TAGS :
Free health camp: स्वास्थ्य शिविर में चिकित्स्कों ने 587 मरीजो का परीक्षण कर वितरित की दवाईयां
Free health camp: परेली गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 587 मरीजों का चिकित्सकों ने परीक्षण किया और मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं और सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
Free health camp: क्षेत्र के परेली गांव में प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल के सहयोग से स्व. ब्रह्मादीन वर्मा की स्मृति में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 587 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित कीं।
ग्राम परेली स्थित पटेल शान्ति निकुंज इंटर कालेज में स्व. ब्रह्मादीन वर्मा की स्मृति में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व गोला विधान सभा प्रत्याशी ईश्वरदीन वर्मा ने फीता काटकर किया। शिविर में हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डॉ. एस वर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 एस डी वर्मा, जनरल फिजीशियन डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. राहुल सिंह ने पंजीकृत 587 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित कीं।
इसमें झारा, परेली, टीकापुर, भिम्मापुर, बगचन, बुधेली, रोशननगर, तलफीपुर, जनकपुर खरगापुर समेत कई गांवों के लोगों ने पहुंच कर गहमागहमी के माहौल में निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इसके साथ भारत डायग्नोस्टिक सेंटर एवं स्टार पैथोलॉजी लैब के सहयोग से हीमोग्लोबिन, शुगर, वीपी आदि की जांचे भी निः शुल्क की गईं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने कालेज स्थित सरदार पटेल व स्व. ब्रह्मादीन वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया और निः शुल्क शिविर की सराहना की। इस मौके पर फार्मासिस्ट प्रेम कुमार, योगेन्द कुमार, सौरभ, पंकज, आयोजक पंकज वर्मा, रजनीश वर्मा, नवनीत वर्मा, शिक्षक प्रदीप वर्मा, दीपक वर्मा, विक्रम वर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!