TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा जिला अस्पताल में डॉक्टर की ड्रेस कोड की अनदेखी: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे पहुंचे ड्यूटी पर, जांच के आदेश
Etawah News: हैरानी की बात यह रही कि डॉक्टर ने अस्पताल का ड्रेस कोड या कम से कम औपचारिक कपड़े पहनने की बजाय बनियान और चड्डा पहन रखी थी।
इटावा जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही (photo: social media )
Etawah News: इटावा जिला अस्पताल, जो पहले भी कई बार लापरवाही और विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुका है, एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार मामला स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके का है, जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक डॉक्टर की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया।
शुक्रवार सुबह करीब 9:12 बजे, जब पूरा अस्पताल स्टाफ ध्वजारोहण कार्यक्रम में व्यस्त था, उसी समय डॉ. विकास राजपूत अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने अस्पताल का ड्रेस कोड या कम से कम औपचारिक कपड़े पहनने की बजाय बनियान और चड्डा पहन रखी थी। उन्होंने सीधे फिंगर मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज की और बिना किसी से मिले या कार्यक्रम में शामिल हुए वापस घर लौट गए।
इस घटना को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डॉक्टर न तो किसी पेशेवर अंदाज में थे और न ही राष्ट्रीय पर्व के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने। जब पत्रकारों ने उनसे झंडारोहण में शामिल न होने का कारण पूछा, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
सरकारी ड्यूटी के दौरान भी निजी प्रैक्टिस में व्यस्त
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. विकास राजपूत सरकारी अस्पताल में नौकरी करने के साथ-साथ एक निजी अस्पताल भी संचालित करते हैं और अक्सर सरकारी ड्यूटी के दौरान भी निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं। इस वजह से उनके कामकाज को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ. परितोष शुक्ला ने कहा,स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया और सभी स्टाफ ने भाग लिया। इस संबंध में एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!