TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ की चारागाह जमीन पर अवैध कब्जा को हटाया
Raebareli News: जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सदर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्माने तहसील प्रशासन ने चतुर्भुज पुर में 13 बीघा चारागाह की जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई है।
Raebareli illegal land encroachment
Raebareli News: रायबरेली जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सदर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्माने तहसील प्रशासन ने चतुर्भुज पुर में 13 बीघा चारागाह की जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई है। इस जमीन की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गाटा संख्या 365 में दर्ज 3.314 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने अब खाली करवा लिया है।
जिला अधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाकर जमीन को मुक्त कराया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
तहसील प्रशासन की कार्रवाई
तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!