TRENDING TAGS :
Raebareli News: अब विधायक भी ठगों के निशाने पर! रायबरेली में ₹7 करोड़ की ठगी से बचे पूर्व विधायक
Raebareli News: ठगी का प्रयास करने वाले अमेठी निवासी एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश अभी जारी है।
रायबरेली में ₹7 करोड़ की ठगी से बचे पूर्व विधायक (photo: social media )
Raebareli News: अब ठग इतने शातिर हो गए हैं कि वह भोले भाले लोगों की बजाय विधायक के साथ भी ठगी करने से बाज़ नही आ रहे है। रायबरेली के विधायक अपने साथ सात करोड़ की ठगी से समय रहते बच गए नहीं तो उनके साथ करोड़ रुपए ठग लेकर फरार हो गया होता। ठगी का प्रयास करने वाले अमेठी निवासी एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश अभी जारी है।
मामला सरेनी विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह से जुड़ा है। सीओ लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी के मुताबिक बीती 25 जुलाई को पूर्व विधायक के पास एक फोन आया था। फ़ोन करने वाले ने पूर्व विधायक से राज्यसभा की सीट और केंद्रीय सुरक्षा बल दिलाने के नाम पर सात करोड़ रुपये मांगे थे। फोन करने वाले ने उन्हें रकम के साथ राजस्थान के जयपुर बुलाया था। पूर्व विधायक को अपने साथ ठगी के प्रयास का एहसास होते ही उन्होंने इसकी सूचना सरेनी पुलिस और रायबरेली एसपी को दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उनकी तहरीर पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे सेंदुरिया गांव निवासी लालता प्रसाद यादव को सोहलेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मे एक अन्य आरोपी लालगंज निवासी विनोद कुमार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सीओ लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह से वाई श्रेणी सुरक्षा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की डिमांड करने वाला दो अभियुक्त में एक अभियुक्त लालता प्रसाद यादव को किया गया गिरफ्तार।
वही एक और मामला सामने आया है थाना नसीरा बाद
जहाँ दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग चार पहिया गाड़ी से उतरकर एक घर के सामने जमकर फायरिंग करते हैं। इतना ही नहीं दबंग वहां ख़डी बाइक में भी तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। हालांकि उसी दौरान गृह स्वामी भी हाथ में डंडा लेकर उन्हें दौड़ाता है तो सभी दबंग कार पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। मामला नसीराबाद थाना इलाके के बिरनावा गांव का है। यहां के रहने वाले उदय और निलय पूर्व में मित्र थे लेकिन दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मन मुटाव हो गया था। इसी मनमुटाव के चलते एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर जाकर दबंगई कर रहा था जो सीसीटीवी में क़ैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!