TRENDING TAGS :
Raebareli News: रेलकोच फैक्टरी के सीनियर टेक्नीशियन का अपहरण, छह घंटे में पुलिस ने छुड़ाया
Raebareli News: रायबरेली में रेलकोच फैक्टरी के सीनियर टेक्नीशियन का अपहरण कर ₹2 लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने छह घंटे के भीतर अपहृत को सुरक्षित छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Raebareli News
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रविवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई, जहां लालगंज स्थित रेलकोच फैक्टरी के सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार मीना का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे ₹2 लाख की फिरौती मांगी, और विरोध करने पर उन पर बेरहमी से हमला किया। पीड़ित के सिर, हाथ और पैरों पर लकड़ी की फंटी और पीतल के कड़े से किए गए वार के चलते 17 से अधिक चोटें आईं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में सीनियर टेक्नीशियन को सुरक्षित छुड़ा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सब्जी खरीदते समय हुआ अपहरण
राजस्थान निवासी संजय कुमार मीना लालगंज रेलकोच फैक्टरी में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। रविवार रात करीब 8:30 बजे वह फैक्टरी के बाहर स्कूटी से सब्जी लेने गए थे। तभी एक वैन में सवार दो युवकों ने उन्हें जबरन अगवा कर लिया।रात 10 बजे तक जब संजय घर नहीं लौटे, तो पत्नी मोनिका ने लालगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। थोड़ी देर बाद पुलिस को घटनास्थल के पास एक स्कूटी मिली जिस पर खून के धब्बे थे, जिससे अपहरण की पुष्टि हुई।
लोकेशन ट्रैक कर की गई घेराबंदी
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर अपहरणकर्ताओं का पीछा शुरू किया। आरोपी संजय को आईटीआई फैक्टरी ले गए और फिर वहां से रायबरेली-बांदा हाईवे की ओर भाग निकले।सीओ लालगंज अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने टोल टैक्स के पास रात करीब ढाई बजे घेराबंदी की। उसी दौरान आरोपी वाहन रोककर पेशाब करने लगे, तभी मौका पाकर पीड़ित वैन से भाग निकले। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
भूपेंद्र सिंह उर्फ रिषू सिंह, निवासी दीपेमऊ (थाना लालगंज)
वैभव सिंह उर्फ अभय सिंह, निवासी नरहरपुर मजरा कल्याणपुर बेती
पुलिस ने उनके कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त वैन, लकड़ी की फंटी, और पीतल का कड़ा बरामद किया है।
पुराने लेनदेन का विवाद बनी वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया कि संजय कुमार मीना और आरोपियों के बीच पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।सीओ अमित सिंह ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, और एनडीपीएस एक्ट सहित छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी तीन घंटे तक पीड़ित को प्रताड़ित करते रहे और फिरौती की मांग करते रहे।मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया।सीओ लालगंज अमित सिंह ने बताया कि “रेलकोच फैक्टरी के कर्मचारी के अपहरण की सूचना मिलते ही टीमें गठित कर दी गई थीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामला पुराने लेनदेन से जुड़ा है। विधिक कार्रवाई जारी है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!