Raebareli News: रायबरेली में VHP बैठक: धर्मांतरण, लव-जिहाद, गौ हत्या व रोहिंग्या घुसपैठियों पर चर्चा

Raebareli News: देवेन्द्र ने धर्मांतरण, लैंड जिहाद और रोहिंग्या खतरे पर कार्यवाही की बात कही

Narendra Singh
Published on: 21 Sept 2025 9:23 PM IST
Raebareli News: रायबरेली में VHP बैठक: धर्मांतरण, लव-जिहाद, गौ हत्या व रोहिंग्या घुसपैठियों पर चर्चा
X

Raebareli News

Raebareli News: विश्व हिंदू परिषद कि बैठक राना नगर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें प्रान्त मंत्री देवेन्द्र ने जिले भर से आए पदाधिकारी को संबोधित किया विगत महीना में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की समीक्षा की और आने वाले समय की कार्य योजना को प्रभावी बनाने की कार्य योजना तैयार करवाई।विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र ने जिले में धर्मांतरण लव जिहाद लैंड जिहाद गौ हत्या पर चर्चा करते हुए कहा ईसाई मिशनरियां छदम वेष धारण कर समाज की शोषित वंचित और निर्धन परिवारों को लक्ष्य बनाकर उन्हें सेवा के नाम पर प्रलोभन देते हैं और उसके बाद उनकी भावनाओं से खेल कर उन्हें धर्म परिवर्तन कर देते हैं इसके लिए विश्व हिंदू परिषद समाज के साथ तत्परता के साथ खड़ा है प्रांत मंत्री ने कहा हाल ही में भदोखर मे गौ माता की हत्या के मामले में प्रशासन को इसके पीछे जो सरगना कार्य करते हैं।

उन्हें चिन्हित करना चाहिए और उनके संरक्षण करने वालों पर कठोर कार्रवाई करना चाहिए ध्यान में आया है कि विशेष धर्म के लोगों द्वारा जमीनों को किसी भी रूप में हासिल कर लैंड जेहाद चला रखा है जिसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है उन्होंने यहां पर सलोन में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के विषय में भी बताया और कहा कि इसके जाल यही नहीं बाहर तक सब फैले हुए हैं। उनमें जाँच करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा को रोहिंग्या बांग्लादेशी जहां भी फैले हुए हैं उन्हें तत्काल चिह्नित करना चाहिए और उन्हें कतई भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री विवेक जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ,जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय, कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी,विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा ,विशेष संपर्क प्रमुख प्रांत हरिश्चंद शर्मा ,धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रांत दिनेश लोधी जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा, मातृ शक्ति संयोजिका दीपंजलि,जिला संयोजक विनोद मौर्या, जिला संगठन मंत्री हर्ष , जिला सह मंत्री संतोष सोनी व सनोरंजन ,जिला उपाध्यक्षसंजय तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राजनारायण शुक्ला,जिला विधि प्रमुख अरविंद सिंह,नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य ,नगर कार्याध्यक्ष अतुलित वाजपेयी जिला समरसता प्रमुख ललित पांडेय , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!