TRENDING TAGS :
राजा रघुवंशी मर्डर केस में ‘उजाला’, सोनम का एक और सच आया सामने, चश्मदीद बोलीः गाजीपुर नहीं गोरखपुर...
Raja Raghuvanshi Hatyakand: उजाला यादव ने बताया कि आठ जून को वह लखनऊ से वाराणसी कैंट लगभग दस बजे पहुंची थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनम रघुवंशी से हुई थी।
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Hatyakand: राजा रघुवंशी हत्याकांड इन दिनों काफी सुर्खियों में है। पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गये राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। राजा की हत्या पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों ने मिलकर की है। इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया। वहीं अब राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल सैदपुर के होलीपुर (इनामीपुर) गांव में रहने वाली उजाला यादव ने यह दावा किया है कि 8 जून की रात वह भी बस में सोनम रघुवंशी के साथ ही थी। उसने वाराणसी रोडवेज बस से सोनम के साथ ही गाजीपुर तक यात्रा की थी।
चेहरे को ढककर बस में बैठी सोनम
उजाला यादव ने बताया कि आठ जून को वह लखनऊ से वाराणसी कैंट लगभग दस बजे पहुंची थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनम रघुवंशी से हुई थी। सोनम को गोरखपुर जाना था। लेकिन ट्रेन लेट थी। इस पर उजाला ने उसे बस से गाजीपुर तक जाने की सलाह दी थी। सोनम ने अपना चेहरा ढका हुआ था। जिसके चलते वह उसे पहचान नहीं सकी। बाद में सोनम ने पानी मांगा तब उसने अपने चेहरे से नकाब को हटाया। लेकिन तब भी वह उसे पहचान नहीं पायी। बस में बैठने के बाद भी सोनम काफी परेशान थी। वह बार-बार गोरखपुर जाने के रास्ते के बारे में ही पूछ रही थी।
उजाला ने यह भी बताया कि सोनम के पास एक लड़का बैठा हुआ था। जिससे वह बार-बार फोन मांग रही थी। लेकिन उसने फोन नहीं दिया और दूसरी जगह जाकर बैठ गया। इसके बाद सोनम उसके बगल की सीट पर आकर बैठ गयी। तब उसकी बातचीत हुई। इस दौरान उजाला जब अपने मोबाइल फोन पर रील्स में राजा रघुवंशी हत्याकांड के वीडियो देख रही थी।
तब सोनम ने उसे मना कर दिया। फिर सोनम ने उससे मोबाइल मांगा और फिर एक नंबर डायल किया। लेकिन उसने उस नंबर पर कॉल नहीं किया और नंबर डिलीट कर फोन वापस कर दिया। सुबह जब वह अपने घर पहुंची तो सोशल मीडिया के जरिए उसे यह खबर मिली। जानकारी होने के बाद उजाला ने तुरंत नंदगंज थाने में फोन कर सूचना दी। जानकारी होने पर राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने भी उजाला से बात की और चार लोगों की तस्वीरें दिखायी। लेकिन उजाला किसी को पहचान नहीं सकी। अब मेघालय पुलिस भी उजाला से पूछताछ करने के लिए संपर्क कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge