TRENDING TAGS :
Saharanpur News: ट्रक की टक्कर लगते ही डंपर क्लीनर की कटकर अलग हो गयी गर्दन, सड़क पर तड़पता रहा धड़
Saharanpur News: यह हादसा बेहट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ। यहां सड़क किनारे खनिज वाहन खड़े थे।
Saharanpur News: जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सड़क किनारे खड़े खनिज से भरे डंपर में पीछे से खनिज भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सड़क किनारे खड़े डंपर के क्लीनर की मौत हो गयी। हादसा इतना ज्यादा विकराल था कि डंपर क्लीनर का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के समय क्लीनर डंपर के टायरों को चेक कर रहा था। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डंपर के टायरों की जांच कर रहा था क्लीनर
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेहट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ। यहां सड़क किनारे खनिज वाहन खड़े थे। वाहनों में सबसे पीछे आबिद (30) पुत्र साबिर निवासी गांव कोखनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर का डंपर खड़ा था। आबिद अपने डंपर के टायरों की जांच कर रहा था। इसी दौरान बेहट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार खनिज से भरा लक्कड़ बॉडी ट्रक अनियंत्रित हो गया और डंपर से जा टकराया। टक्कर लगने के बाद डंपर काफी आगे की तरफ घसीटता गया। जिससे आबिद टायरों के नीचे कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। टायरों के नीचे आने के चलते उसका सिर सड़क पर ही चिपक गया और धड़ अलग हो गया था।
हादसे में ट्रक चालक चांद निवासी गांव दुराना थाना थानाभवन शामली भी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई जाकिर ने हादसे का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में अवैध रूप से खनिज ओवरलोड कर ले जाया जा रहा था। जाम लगने के कारण सभी वाहन नर्सरी के पास हाईवे पर सड़क किनारे खड़े कराए गए थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge