TRENDING TAGS :
पाकिस्तान की वजह से टूट रहे भारतीय मुस्लिम परिवार के घर! देवबंद मौलाना ये क्या बोल गए?
UP News: देवबंद के मौलाना ने भारतीय मुस्लिम के घर टूटने के पीछे पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स और ड्रामा बताया है।
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद के मौलाना कारी इशाक गोरा का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया और धार्मिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी धारावाहिक हमारे घरों में नफरत और तनाव फैला रहे हैं। उनका दावा है कि इन टीवी शोज की वजह से मुस्लिम परिवारों में कलह और तलाक के मामलों में इजाफा हो रहा है।
पाकिस्तानी सीरियल्स पर मौलाना का निशाना
मौलाना इशाक गोरा ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स ने मुस्लिम समाज के पारिवारिक ढांचे को कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन सीरियलों में सास-बहू के झगड़े, घरेलू कलह और पुरुषों को दबे-कुचले या अत्याचारी के रूप में दिखाया जाता है। वहीं, महिलाओं को हमेशा पीड़ित बताकर पुरुषों के प्रति नफरत की भावना भरी जा रही है। उनके अनुसार, टीवी पर दिखाई जाने वाली ये कहानियां लोगों के असली रिश्तों को खराब कर रही हैं। टीवी ने हमारे घरों में जहर घोल दिया है।
मुस्लिम परिवारों में बढ़ता तनाव और तलाक
मौलाना ने कहा कि समाज में घरेलू विवादों और तलाक के मामलों में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि लोग बिना सोचे-समझे इन सीरियलों को देख रहे हैं और उनके किरदारों से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मीडिया ने हमें अपना गुलाम बना लिया है। अब महिलाएं घर के काम छोड़कर घंटों टीवी के सामने बैठी रहती हैं, और इन कहानियों में दिखाई गई झूठी भावनाओं को असल जिंदगी में उतारने लगी हैं।”
इस्लामी मूल्यों की ओर लौटने की अपील
मौलाना इशाक गोरा ने मुस्लिम महिलाओं से अपील की कि वे ऐसे धारावाहिकों को न देखें जो परिवारों में कलह पैदा करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे धर्म में परिवार को सबसे अहम बताया गया है। अगर हम इस्लामिक शिक्षा और मूल्यों का पालन करें, तो घरों में अमन और प्यार कायम रह सकता है।”
समाज में मचा हंगामा
मौलाना के इस बयान के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गई हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वाकई आजकल के टीवी शोज परिवारों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि टीवी धारावाहिकों को दोष देना सही नहीं है, क्योंकि इंसान के फैसले उसके अपने होते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



