TRENDING TAGS :
PAK के निशाने पर Salman Khan, एक्टर को ‘आतंकवादी’ घोषित करने के बाद अब भारत ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Pakistan news: पाकिस्तान सरकार ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है। इस पर भारत का रिएक्शन सामने आया है।
Salman Khan Pakistan news: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को लेकर पाकिस्तान ने जो फैसला लिया है, उसने सबको चौंका दिया है। पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है। जी हां, वही सलमान जो करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, जिन्हें भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में प्यार और सम्मान से देखा जाता है। लेकिन सलमान खान को आतंकी घोषित करने का पाकिस्तान का यह कदम अब सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बन गया है।
सलमान पर पाकिस्तान की ‘नजरबंदी’
दरअसल, पाक सरकार ने सलमान खान का नाम अपने आतंकवाद-रोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची में डाल दिया है। इस लिस्ट में वे लोग शामिल किए जाते हैं जिन पर आतंकवाद से जुड़ाव का शक होता है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान अब सलमान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा, और उनकी पाकिस्तान यात्रा पर भी रोक लग सकती है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सच में एक अभिनेता को आतंकवादी कहना किसी देश की गंभीरता दिखाता है या उसकी हताशा?
असली वजह है रियाद का बयान
खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने हाल ही में रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 में एक बयान दिया था। वहां शाहरुख खान और आमिर खान के साथ मंच साझा करते हुए सलमान ने कहा था कि बलूचिस्तान एक अलग मुल्क होना चाहिए। बस, इतना कहना ही पाकिस्तान को नागवार गुजरा और उसने सलमान पर अपने ‘कानूनी हथियार’ से हमला बोल दिया।
भारत का जवाब: हास्यास्पद फैसला
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश रामदास कदम ने पाकिस्तान के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “सलमान खान भारत की सांस्कृतिक पहचान हैं। उनके घर में गणेश पूजा होती है, वे भारत की परंपरा और सम्मान के प्रतीक हैं। पाकिस्तान का यह कदम सिर्फ राजनीतिक ड्रामा है।”
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
सलमान खान का नाम पहले भी कई बार धमकी भरे मामलों से जुड़ चुका है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर्स ने उनकी गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी तक की थी। इस साल अप्रैल में तो वर्ली में परिवहन विभाग को भेजे एक मैसेज में सलमान को बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की धमकी तक दी गई थी।
इन सबके बीच अब पाकिस्तान का यह फैसला अब दुनिया के लिए मनोरंजन से ज्यादा व्यंग्य का विषय बन चुका है। एक सुपरस्टार को आतंकवादी कहना उस देश की सोच को दिखाता है जो खुद अपनी राजनीति के दलदल में डूबा हुआ है। सलमान खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं, और पाकिस्तान के इस फरमान पर उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शायद इसलिए कि कुछ बातें इतनी बेबुनियाद होती हैं कि जवाब की जरूरत ही नहीं होती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



