TRENDING TAGS :
Illegal Mosque Demolish in Sambhal: अवैध मस्जिद खुद तोड़ी, वर्षों पुराना विवाद खत्म
असमोली के राया बुजुर्ग गांव में हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद ग्रामीणों ने खुद बुलडोजर बुलाकर अवैध मस्जिद ढहाई, प्रशासन रहा मुस्तैद।
Illegal Mosque Demolish in Sambhal: जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में स्थित गौसुलवरा मस्जिद को लेकर वर्षों से चल रहा विवाद रविवार को खत्म हो गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद ग्रामीणों और मस्जिद कमेटी ने खुद बुलडोजर मंगवाकर मस्जिद तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.510 वर्गमीटर भूमि पर बनी यह मस्जिद सरकारी गड्ढे की जमीन पर अवैध निर्माण के रूप में चिन्हित थी।
तहसीलदार न्यायालय ने पहले ही इसे हटाने का आदेश दिया था। रविवार सुबह गांव के करीब 15 से 20 लोग बुलडोजर और औजार लेकर मस्जिद को तोड़ने में जुट गए। किसी भी संभावित विवाद को देखते हुए इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले मस्जिद के मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने छुट्टियों के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की अर्जेंट बेंच में राहत के लिए याचिका दाखिल की थी। राज्य अधिवक्ता ने अदालत में तहसीलदार न्यायालय का आदेश पेश किया, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने स्वयं याचिका वापस लेने की बात कही। अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं मस्जिद हटाने की पहल की,2 अक्टूबर को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे। उस समय कमेटी ने चार दिन का समय मांगा था। हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी, लेकिन आदेश खारिज होने के बाद रविवार को ग्रामीणों ने स्वेच्छा से तोड़फोड़ शुरू की।
गांव के निवासी जीशान ने बताया कि मस्जिद को लेकर किसी का विरोध नहीं है। “हमने खुद बुलडोजर मंगवाकर मस्जिद हटाने का काम शुरू किया है,” उन्होंने कहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इसी क्षेत्र में तालाब की 2810 वर्गमीटर भूमि पर बने अवैध जनता मैरिज हॉल को पहले ही चार बुलडोजरों से ध्वस्त किया जा चुका है। अब उसी कड़ी में मस्जिद का अवैध निर्माण भी ग्रामीणों की मौजूदगी में हटा दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!