×

Sambhal News: होटल में पुलिस का छापा, प्रेमी युगल पकड़े गए, संचालक फरार

Sambhal News: सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी के चलते बुधवार को बनिया थाना पुलिस ने होटल पर दबिश दी।

Satish Siingh
Published on: 26 July 2025 4:48 PM IST
X

Sambhal News: चंदौसी के गुमथल रोड स्थित एक होटल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अचानक छापा मारा। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर की गई थी। छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनों को थाने भेजकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी के चलते बुधवार को बनिया थाना पुलिस ने होटल पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और होटल संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस ने होटल से रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि होटल में बिना किसी पहचान पत्र के कमरा दिया जा रहा था, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

बनिया थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि होटल संचालक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य होटलों पर भी निगरानी तेज कर दी गई है। घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है और होटल कारोबारियों में भी खलबली मच गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!