TRENDING TAGS :
Bareilly News: गौतस्कर जुबैर पाया पर शिकंजा: बरेली पुलिस ने मकान और होटल को किया ध्वस्त, कई मुकदमों में वांछित था आरोपी
Bareilly News: आरोपी पाया के खिलाफ गंभीर मामले के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा की गई करवाई से क्षेत्र में हड़कप मचा हुआ है।
गौतस्कर जुबैर पाया पर शिकंजा (photo: social media )
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की पुलिस की लगातार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस के साथ बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए )की टीम ने कुख्यात गौतस्कर जुबेर पाया के घर और होटल को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जमीनदोज कर दिया। आरोपी पाया के खिलाफ गंभीर मामले के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है।पुलिस के द्वारा की गई करवाई से क्षेत्र में हड़कप मचा हुआ है।
गौतस्कर जुबेर पाया ने गोकशी से करोड़ों की संपत्ति को अर्जित किया था प्रशासन ने उसके इस होटल और घर को अवैध निर्माण मानते हुए कार्रवाई करते हुए बीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और देखते ही देखते मकान होटल को जमीनदोज कर दिया ।
जुबैर पर हो चुकी है गुंडा एक्ट की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार जुबैर पाया के खिलाफ कुल तेरह मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अधिकतर मामले गौकशी के हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है कुछ दिन पहले टीम ने उसके घर पर छापा मारा था इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में उसके घर पर प्रतिबंधित पशुओं का मांस बरामद हुआ था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान थाना बारादरी की पुलिस एसपी सिटी मानुष पारीक,सीओ पंकज श्रीवास्तव ,नायब तहसीलदार विदित कुमार और बीडीए अधिकारी मौके पर मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई थी।
पुलिस और बीडीए के द्वारा की गई कार्यवाही से आरोपी के परिवार वालों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस का कहना है कि आरोपी कोई भी हो अगर गैर कानूनी कार्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!