TRENDING TAGS :
Sant kabir Nagar मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित करें, लापरवाह कर्मी रहें तैयार: बीडीओ
Sant kabir Nagar News : नाथनगर ब्लॉक में बीडीओ कुलदीप कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों को मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का काम देने व फैमिली आईडी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
Sant kabir Nagar News ( Image From Social Media )
Sant Kabir Nagar News: नाथनगर ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को ब्लॉक के सभी एडीओ, पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ कुलदीप कुमार ने मनरेगा मजदूरों को सौ दिनो का काम सुनिश्चित कराने, अधूरे पड़े फैमिली आईडी के काम को पूरा करने और मनरेगा में पक्की परियोजनाओं की पत्रावली नियम संगत तैयार करने के निर्देश दिए। लापरवाह अधिकारियों एवम् कर्मचारियों। के को कार्रवाई के लिए तैयार रहने का दो टूक फरमान जारी किया
ब्लॉक कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में खरीफ के फसलों की कटाई के चलते श्रमांश सृजन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सभी ग्राम पंचायतों में मजदूरों को सौ दिन का कार्य सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया कि मनरेगा में पक्की परियोजनाओं की पत्रावलियों में 60 :40 के अनुपात का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। अनुपात से विपरीत पत्रावली तैयार करने वाले टीए के खिलाफ भी कार्रवाई तय है। बीडीओ ने फैमिली आईडी के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरी कराने के लिए पंचायत विभाग को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के प्रति सभी कर्मी सजग रहे। तुलनात्मक परीक्षण में जिन कर्मियों की उपलब्धियां औसत या उससे भी कम मिली उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए बीडीओ ने सभी कर्मियों को जरूरी टिप्स भी दिया। इस दौरान एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत सतीश कुशवाहा, एपीओ एपीओ मनरेगा, सचिव विश्राम यादव, शिवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार सहित तमाम ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







