TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: DIG बस्ती ने चौपाल लगाकर बढ़ाया जन संवाद, रात्रि गश्त का लिया जायजा
Sant Kabir Nagar: डीआईजी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू "ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023" के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया अब प्रत्येक ड्रोन को एक विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी, जिसे पुलिस भी मॉनिटर कर सकेगी।
डीआईजी बस्ती ने चौपाल लगाकर बढ़ाया जन संवाद (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की उपस्थिति में सोमवार की रात थाना कोतवाली खलीलाबाद के उमिला गांव में एक जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद किया और ड्रोन से जुड़ी अफवाहों के प्रति जागरूक किया।
डीआईजी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू "ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023" के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक ड्रोन को एक विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी, जिसे पुलिस भी मॉनिटर कर सकेगी। किसी भी शादी, सांस्कृतिक या धार्मिक समारोह में ड्रोन का उपयोग करने के लिए थाना स्तर पर पंजीकरण कराना और अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष आयोजनों के दौरान कुछ क्षेत्रों को अस्थायी रेड ज़ोन घोषित किया जाएगा और ड्रोन का अनाधिकृत उपयोग एक दंडनीय अपराध माना जाएगा।
सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह
इस अवसर पर डीआईजी ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन की उड़ान की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने चोरी और लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। चौपाल के बाद, डीआईजी त्यागी ने कोतवाली खलीलाबाद के कांटे चौकी क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्त कर कानून और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि क्षेत्र में निगरानी को और प्रभावी बनाया जाए और रात्रि गश्त को सघन कर चेकिंग अभियान चलाएं।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय और पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी.के. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!