TRENDING TAGS :
Balrampur: रात में उड़ते ड्रोन की सूचना से हड़कंप, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, पुलिस जांच में जुटी
Balrampur: कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रात में आसमान में ड्रोन जैसी लाइट्स देखी हैं।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बुधवार की देर रात आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ने की सूचनाओं ने हड़कंप मचा दिया। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने रात में आसमान में ड्रोन जैसी लाइट्स देखी हैं। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल हो गए। वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने कहा कि 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे के बाद विभिन्न क्षेत्रों से ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तत्काल सक्रिय हुईं और बताए गए स्थानों पर पहुंचीं। लेकिन जांच के दौरान किसी भी जगह पर न तो ड्रोन दिखाई दिया और न ही कोई बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। जिन-जिन क्षेत्रों से लोगों ने ड्रोन दिखने की बात कही है, वहां तहकीकात की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने की पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे बिना प्रशासनिक अनुमति ड्रोन का उपयोग न करें। यह कानून के खिलाफ है और सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा पैदा करता है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कहीं संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ड्रोन उड़ने की इन सूचनाओं ने भले ही क्षेत्र में सनसनी फैला दी हो, लेकिन प्रशासन का कहना है कि अभी तक ऐसी किसी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और मामले का खुलासा जल्द किए जाने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!