TRENDING TAGS :
Kaushambi News: तराई के गांवों में चोर-चोर की अफवाह, रात में ड्रोन देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
Kaushambi News: संदिग्ध वाहन और ड्रोन से ग्रामीण सहमे, लाठी-डंडों संग गांवों में दे रहे पहरा
Kaushambi News
Kaushambi News: तराई के गांवों में इन दिनों अफवाहों और आशंकाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। जैसे ही शाम ढलती है, ग्रामीण चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर देते हैं। लाठी-डंडों से लैस होकर लोग गांव की गलियों और चौक-चौराहों पर पहरा देने लगते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में संदिग्ध चारपहिया और दोपहिया वाहन गांव के पास आकर रुकते हैं। जब ग्रामीण उनसे पूछताछ करने की कोशिश करते हैं तो वे बिना जवाब दिए तेजी से वाहन लेकर निकल जाते हैं। इससे ग्रामीणों का भय और बढ़ जाता है।
शनिवार की रात महेवा थाना क्षेत्र के अंधवा गांव में ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन उड़ते देखा तो उनकी दहशत और बढ़ गई। अचानक रात में ड्रोन देखकर लोग सहम गए और गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से उनके डर को बल मिल रहा है। हिनौता पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर जा कर वीडियो भी बनाया था।ग्रामीणों का मानना है कि पड़ोसी जनपद चित्रकूट में हाल ही में हुई घटनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर लगातार देखने के कारण उनका भय गहरा गया है। यही वजह है कि गांवों में हर हलचल को शक की नजर से देखा जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि स्थानीय थाना पुलिस मेन रोड पर ही गश्त तक सीमित रहती है। ऐसे में तराई के गांवों में पुलिसिंग बढ़ाने की सख्त जरूरत है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पुलिस गांव के शोर को दबाने का प्रयास करती है, जबकि हकीकत यह है कि लोगों में भय वास्तविक है।पुलिस का तर्क है कि यह सब अफवाह हो सकती है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि “बिना कारण धुआं नहीं उठता।” ऐसे में सतर्कता जरूरी है ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन गांवों में लगातार गश्त कर जांच तेज करे, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!