TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: गले में फंसा क्लेचर निकालकर डॉ. संतोष त्रिपाठी ने बचाई मासूम बच्ची की जान
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में दो साल की बच्ची के गले में फंसे क्लेचर को डॉ. संतोष त्रिपाठी ने सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचाई। परिवार ने जताया आभार।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के जिला अस्पताल में तैनात एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष त्रिपाठी एक बार फिर एक मासूम के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अपने अनुभव और अस्पताल की अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए 02 साल की एक मासूम बच्ची की जान बचाई, जिसने गलती से क्लेचर निगल लिया था जो उसके गले में बुरी तरह से फंस गया था।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कुईकोल गांव की रहने वाली 02 साल की मासूम करिश्मा पुत्री हरिभजन ने खेल खेल में ही बाल में लगाने वाले क्लेचर को निगल लिया था, इस बात की जानकारी जब मासूम बच्ची के परिजनों को हुई तब परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल पहुंची मासूम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, गले के संवेदनशील हिस्से में क्लेचर फंसा होने के कारण मासूम की स्थिति बेहद नाजुक थी। ऐसे मुश्किल वक्त में डॉ. संतोष त्रिपाठी ने बिना समय गंवाए बच्चे के गले से क्लेचर को बाहर निकाला। गौरतलब हो कि डॉ. त्रिपाठी इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर चुके हैं, जब उन्होंने गले में सिक्का फंसाकर आए कई मासूम बच्चों की सफलतापूर्वक जान बचाई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



