Sant Kabir Nagar News: सेमरियावां में 85 विकास परियोजनाएं ठप, अधिशासी अभियंता पर रिश्वत का आरोप

Sant Kabir Nagar: मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी विकास कार्य ठप, पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप

Amit Pandey
Published on: 28 Aug 2025 1:46 PM IST
Sant Kabir Nagar News: सेमरियावां में 85 विकास परियोजनाएं ठप, अधिशासी अभियंता पर रिश्वत का आरोप
X

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले केसेमरियावां विकासखंड में पिछले चार वर्षों से ठप पड़ी 85 विकास परियोजनाओं को लेकर क्षेत्र पंचायत प्रमुख मजहरुन्निशा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता जानबूझकर तकनीकी स्वीकृति (T.S.) में देरी कर रहे हैं, क्योंकि रिश्वत नहीं दी जा रही।

पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से 17 अप्रैल, 16 जून, 30 जुलाई, और 17 अगस्त 2025 को आदेश जारी हुए, फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई। 6 अगस्त को भेजी गई 85 परियोजनाओं की फाइलों में से सिर्फ 12 को मंजूरी मिली, 24 पर आपत्ति लगी और 49 पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मजहरुन्निशा ने आरोप लगाया कि उनके प्रतिनिधि और बेटे मुस्ताक अहमद से 10% कमीशन मांगा गया। रिश्वत न देने पर जानबूझकर काम रोका जा रहा है।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे जनता के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठेंगी और किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!