TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: निर्माण कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम ने की बैठक
Siddharthnagar News: डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण परियोजनाओं की समीक्ष बैठक की।
निर्माण कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम ने की बैठक (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, विद्युत कनेक्शन, तथा अन्य तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बांसी में निर्माणाधीन 50 बेड अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए उप जिलाधिकारी को आमजन से संवाद कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, काशीराम आवास योजना के अंतर्गत तैयार भवनों को पात्र लाभार्थियों को आवंटित करने हेतु लाभार्थियों के चयन और भवन निरीक्षण के आदेश दिए गए।
डुमरियागंज नगर पंचायत में पेयजल योजना हेतु भूमि चयन का कार्य जल निगम को सौंपा गया, जबकि बांसी में वॉटर टैंक एवं नलकूपों की स्थापना हेतु उप जिलाधिकारी को भूमि चिन्हांकन का निर्देश मिला। ककरहवा नेपाल सीमा पर गेट निर्माण में बाधक बनी दुकानों को हटाने हेतु कार्यवाही के आदेश भी जारी किए गए।
बांसी-नंदौर-खलीलाबाद मार्ग के चौड़ीकरण में विद्युत पोल हटाने, नौगढ़ में दूरदर्शन टावर स्थानांतरण, तथा महामाया पॉलिटेक्निक में बाउंड्री वॉल निर्माण जैसे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही, बढ़नी चाफा और कपिलवस्तु में कान्हा गौशाला के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
54 नलकूपों में से चार पर विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने तथा विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिशासी अभियंताओं को दिए गए। डीएफओ को पेड़ कटान की प्रक्रिया हेतु समयबद्ध एनओसी जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ पुष्प कुमार, एडीएम ज्ञान प्रकाश सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!