Hapur News: DM ने की निर्माण कार्यों और CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, कमजोर प्रदर्शन वाले विभागों को चेतावनी

Hapur News: जनपद में चल रही 50 लाख से अधिक एवं 50 लाख से कम लागत की निर्माण परियोजनाओं के साथ-साथ सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

Avnish Pal
Published on: 21 Aug 2025 8:46 PM IST
DM Abhishek Pandey reviews construction works and CM dashboard
X

डीएम अभिषेक पांडे ने की निर्माण कार्यों और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, कमजोर प्रदर्शन वाले विभागों को चेतावनी (Photo- Newstrack)

Hapur News: कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में चल रही 50 लाख से अधिक एवं 50 लाख से कम लागत की निर्माण परियोजनाओं के साथ-साथ सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि “किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य गुणवत्ता और समय-सीमा दोनों पर विशेष ध्यान देना होगा।”

बड़े निर्माण कार्यों पर विशेष नजर

जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में 50 लाख से अधिक की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें प्रमुख हैं –

राजकीय महिला महाविद्यालय धौलाना

गौ संरक्षण केंद्र धौलाना

गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट का निर्माण

आईटीआई भवन का निर्माण कार्य

इन योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईटीआई भवन का निर्माण तय समय-सीमा में पूरा कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को समय से इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालय और गौ संरक्षण केंद्र जैसे प्रोजेक्ट समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इनमें किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

छोटी योजनाओं की भी हुई बारीकी से समीक्षा

50 लाख से कम लागत वाली परियोजनाओं में बाल विकास परियोजना कार्यालय, गढ़मुक्तेश्वर, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय इंटर कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी योजनाएं शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे प्रोजेक्ट भी आम जनता की जरूरतों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।

गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा – “कार्यदायी संस्थाओं से नियमित संवाद और निगरानी बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर समस्या आती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। समय पर और गुणवत्ता के साथ काम पूरा करना हर विभाग की जिम्मेदारी है। जनता के पैसों से हो रहे इन कार्यों में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

सीएम डैशबोर्ड पर कमजोर प्रदर्शन वाले विभागों को फटकार

बैठक में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जिले की स्थिति की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने पाया कि कई विभागों की रैंकिंग सी, डी और ई श्रेणी में है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी डेटा फीडिंग सही और समय से करें।जिन विभागों की रैंक खराब है, वे अगले समीक्षा बैठक तक इसमें सुधार सुनिश्चित करें।उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी अपने-अपने स्तर पर कर्मचारियों के डेटा फीडिंग की निगरानी करें।उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल सरकार की प्राथमिकताओं से जुड़ा है और इसमें जिले की साख भी जुड़ी होती है, इसलिए लापरवाही अस्वीकार्य है।

विकास की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में चल रही सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रभावी रणनीति बनाकर अमल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक-दूसरे से समन्वय बनाए रखें ताकि काम में कोई व्यवधान न आए।

बैठक में रहे कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता समेत सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!