Lucknow News: AKTU में वित्त समिति की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी ! 142 करोड़ रुपये के बजट पर हुई चर्चा

AKTU Lucknow: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को एक अहम वित्त समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर जेपी पांडेय ने की।

Virat Sharma
Published on: 18 Aug 2025 8:10 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media 

Lucknow Toady News: लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को एक अहम वित्त समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर जेपी पांडेय ने की। बैठक में विश्वविद्यालय और उसके घटक संस्थानों के लिए कुल 142 करोड़ रुपये के बजट पर चर्चा की गई, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में कई नई पहलें और सुधारों के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

आईईटी के लिए आधुनिक तकनीकी शिक्षा

इस बैठक में सबसे प्रमुख निर्णय रहा विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी), लखनऊ के लिए 54 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव। इस बजट के तहत संस्थान को अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, हाइटेक क्लासरूम और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सके। यह बजट प्रस्ताव नैक समिति के निरीक्षण के दौरान सामने आए सुझावों के आधार पर तैयार किया गया।

एफओएपी में धरोहर केंद्र की स्थापना

इसके अलावा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में एक धरोहर केंद्र बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। इसके लिए 50 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। साथ ही, इस केंद्र में माइनर कोर्स चलाने का भी प्रस्ताव मंजूर किया गया।

कर्मचारियों के कल्याण हेतु कई अहम निर्णय

बैठक में विश्वविद्यालय एवं उसके घटक संस्थानों के कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। कर्मचारियों के मृत्यु पर 15 लाख रुपये की सहायता राशि, महिला कर्मचारियों को शिशु देखभाल और प्रसूति अवकाश की सुविधाएं देने, और कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने जैसे प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही, कर्मचारियों के लिए ब्याज रहित अग्रिम भुगतान के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी।

नए बीटेक पाठ्यक्रम के लिए बजट प्रस्ताव

विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू किए गए बीटेक पाठ्यक्रम के लिए भी बजट तय किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के उच्चीकरण के लिए 13 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया। समाजिक दायित्वों को निभाने के लिए विश्वविद्यालय ने गोंद लिए गए गांवों में कार्य करने हेतु एक करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया।

बैठक में वित्त अधिकारी और कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह ने विभिन्न प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, एफओएपी की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना सहगल और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!