TRENDING TAGS :
‘यही महिला सीमेंट ले गई थी...’, मुस्कान को देखते ही बोला सीमेंट दुकानदार; कोर्ट में बताया सच
सीमेंट विक्रेता को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को दिखाया गया।
Saurabh Murder Case
Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सौरभ हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट के घोल में डालकर जमा दिया गया था। अब कोर्ट में सौरभ हत्याकांड की सुनवाई चल रही है। इस दौरान कोर्ट में सीमेंट विक्रेता को पेश किया गया।
सीमेंट विक्रेता को जेल से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को दिखाया गया। मुस्कान को जैसे ही सीमेंट विक्रेता ने देखा वह तुरंत बोला, यही तो वह महिला है जो उसकी दुकान पर सीमेंट लेने के लिए आयी थी। घर की फर्श सही कराने की बात कहकर इस महिला ने उसकी दुकान से सीमेंट खरीदा था। सीमेंट विक्रेता की गवाही के बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख मुकर्रर कर दी।
जानें पूरा मामला
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में इंद्रानगर में रहने वाले सौरभ राजपूत से लव मैरिज की थी। शादी के बाद सौरभ लंदन में जॉब के लिए चला गया। इसी बीच मुस्कान की उसके सहपाठी साहिल शुक्ला से नजदीकियां बढ़ गयीं। जब इसका पता सौरभ को लगा तो उसने विरोध किया। इस पर सौरभ और मुस्कान के बीच काफी झगड़ा भी हुआ।
24 मार्च 2025 को सौरभ लंदन से वापस घर पहुंचा। तब तीन मार्च को मुस्कान ने कोफ्ते की सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद सौरभ बेहोश हो गया। इसके साथ मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गयी। फिर शव को नीले ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया। पति की हत्या करने के बाद मुस्कान प्रेमी के साथ घूमने के लिए मनाली चली गयी। वह 18 मार्च को वहां से लौटी तो वारदाता का खुलासा हुआ।
मुस्कान ने टीपीनगर के हरी मंडप के पास स्थित दुकानदार राज अरोड़ा से सीमेंट खरीदा था। इसके बाद जब सीमेंट कम पड़ गया तो वह दोबारा से ब्रह्मपुरी के शारदा रोड से आशू की दुकान पर पहुंची और सीमेंट खरीदा। उसने शारदा रोड स्थित सिंघल बर्तन स्टोर से चाकू खरीदा था और घंटाघर के पास दुकानदार सैफुद्दीन से नीला ड्रम खरीदा था। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीमेंट विक्रेता राज अरोड़ा का बयान दर्ज किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!