TRENDING TAGS :
Shamli News: लायंस क्लब की ‘सम्मान रसोई’ ने पूरे किए सेवा के 1 साल, 10 रुपये में भरपेट भोजन से मिल रही राहत
Shamli News: शामली में लायंस क्लब की सम्मान रसोई ने 1 साल पूरे किए। ₹10 की सहयोग राशि में रोजाना 200 से अधिक जरूरतमंदों को भरपेट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर।
Shamli News: लायंस क्लब शामली द्वारा संचालित ‘सम्मान रसोई’ ने अपने सेवा के एक वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस रसोई में जरूरतमंदों को मात्र ₹10 की सहयोग राशि लेकर भरपेट, गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाता है। बुधवार को सम्मान रसोई की प्रथम वर्षगांठ पर एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर टीम और सहयोगियों का सम्मान किया गया।
शिव चौक स्थित सम्मान रसोई ने बदली कई जिंदगियां
शामली नगर के व्यस्ततम शिव चौक पर स्थित इस रसोई से रोजाना 200 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से ₹10 की सहायता राशि इसलिए ली जाती है ताकि वह खुद को आत्मसम्मानी महसूस करें और यह न समझें कि उन्हें मुफ्त भोजन कराया जा रहा है।
गुणवत्ता और सम्मान की रसोई
लायंस क्लब के सदस्य गौरव गोयल ने जानकारी दी कि सम्मान रसोई में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहाँ मिलने वाला खाना स्वादिष्ट और संतुलित होता है। उन्होंने बताया कि थानाभवन कस्बे में भी इसी तरह की रसोई की शुरुआत की गई है।
रिलायंस क्लब क्राउन की टीम का विशेष योगदान
सम्मान रसोई के संचालन में रिलायंस क्लब क्राउन की टीम लगातार सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में टीम ने भविष्य में भी इसी तरह सेवा जारी रखने का संकल्प लिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge