×

Shamli News: मिट्टी खनन माफिया दे रहे हैं अधिकारियों को खुली चुनौती, रात को कर रहे हैं अवैध मिट्टी खनन

Shamli News: खनन माफिया जेसीबी मशीन से 15 से 20 फीट मिट्टी खोदकर जहां भूमि की उर्वरक शक्ति को नष्ट कर रहा है, वही इस मिट्टी को के दामों पर अवैध कॉलोनी में महंगे दामों पर सप्लाई कर रहा है।

Pankaj Prajapati
Published on: 6 Jun 2025 3:58 PM IST
X

Shamli News: शामली जनपद में शासन प्रशासन की नाक के नीचे मिट्टी के अवैध खनन का काम जोरों पर है खनन माफिया कानून को सरे आम ठेंगा दिखाकर उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने में लगे हुए हैं। शामली जनपद का खनन माफिया जितना बेखौप है। उतना ही शातिर यह रात के अंधेरे में धरती का सीना चीरकर अवैध खनन की गतिविधियों में शामिल है। खनन माफिया जेसीबी मशीन से 15 से 20 फीट मिट्टी खोदकर जहां भूमि की उर्वरक शक्ति को नष्ट कर रहा है, वही इस मिट्टी को के दामों पर अवैध कॉलोनी में महंगे दामों पर सप्लाई कर रहा है। इससे राजस्व विभाग को तो बड़ा नुकसान हो ही रहा है साथ में भूमि की उपजाऊ शक्ति भी लगातार घट रही है।

खनन माफियाओं की नजदीक के थानों से होती है साठ गांठ

जनपद के बड़े खनन माफिया में नीरज बनत, नीरज मदनपुर, मोनू लिलोन के अलावा छोटे-छोटे खनन माफिया भी कुकुरमुत्ता की तरह से इस काम में लगे हुए है ये माफिया रात के अंधेरे में खनन में जेसीबी मशीन व बड़े-बड़े बिना नंबर के डंपरों का प्रयोग कर रहे हैं इन खनन माफियाओं की नजदीक के थानों से साठ गांठ होती है जिससे यह बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार में लगे हुए हैं खनन माफिया को ना तो अधिकारियों का खौफ है बल्कि अधिकारियों को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।

रात में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा और डंपर द्वारा अवैध मिट्टी को अवैध कॉलोनी में मोटे दामों पर बेचा जाता है जिससे राजस्व विभाग को बड़ा नुकसान होता है ऐसे में अधिकारी इस चुनौती को कैसे समझते हैं यह देखने वाली बात होगी या तो अवैध मिट्टी खाना माफिया अधिकारियों की नाक के नीचे लगातार मिट्टी खनन कर रहे हैं रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 तक पोकलेन द्वारा यह माफिया मिट्टी खनन करते हैं।

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का

उधर अधिकारी इस खनन को बहुत ही हल्के में ले रहे हैं उनका कहना है कि उन्हें इस तरह की शिकायतें मिली है जिनकी जांच कर कर इन खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और जो बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां खनन में लगी हुई है उन सभी की रिपोर्ट मंगवाकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story