TRENDING TAGS :
Shamli News: शामली में युवक ने 'I Love Mohammad' लिखकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने पकड़ा
Shamli News: आई लव मोहम्मद" लिखकर प्रदर्शन करने वाले युवक दिलशाद को शामली पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
Shamli News
Shamli News: उत्तर प्रदेश के बरेली में "आई लव मोहम्मद" लिखे जाने को लेकर हुए बवाल के बाद अब शामली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी छाती पर "आई लव मोहम्मद" लिखकर गांव और शहर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुडाना गांव की है। दिलशाद नाम का युवक, जो इसी गांव का निवासी है, अपनी छाती पर बड़े अक्षरों में "I Love Mohammad" लिखवाकर हाथ में तिरंगा लिए सड़कों पर उतर आया। वह लगातार गांव और शहर में घूमकर प्रदर्शन करता रहा और इस दौरान खुद का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर एक गाने के साथ रील के रूप में अपलोड किया।
UP News: शामली में बरेली में “आई लव मोहम्मद” नाम को लेकर हुए बवाल के बाद अब शामली में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी छाती पर “आई लव मोहम्मद” लिखकर शहर और गांव में प्रदर्शन किया था सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद शामली पुलिस हरकत में आई और आरोपी… pic.twitter.com/hDVbIhdVGR
— Newstrack (@newstrackmedia) October 1, 2025
बताया जा रहा है कि दिलशाद ने यह प्रदर्शन बरेली की घटना से प्रभावित होकर किया, जहां "आई लव मोहम्मद" को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था और हालात तनावपूर्ण हो गए थे।वीडियो वायरल होने के बाद शामली निवासी निशिकांत संगल ने पुलिस को तहरीर दी, जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक दिलशाद को कुडाना गांव से गिरफ्तार कर लिया है।शामली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भड़काऊ सामग्री फैलने से रोकी जा सके। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!