Shamli News: शामली में छाती पर लिखा “I Love Muhammad” वीडियो हुई वायरल

Shamli News: बरेली में बवाल के बाद अब शामली में दिलशाद नामक युवक ने छाती पर लिखा “आई लव मोहम्मद”, तिरंगा लेकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Pankaj Prajapati
Published on: 30 Sept 2025 7:57 PM IST (Updated on: 30 Sept 2025 8:00 PM IST)
“I Love Muhammad” Video Goes Viral
X

शामली में छाती पर लिखा “I Love Muhammad” वीडियो हुई वायरल (Photo- Newstrack)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है बरेली में "आई लव मोहम्मद" नाम को लेकर हुए बवाल के बाद अब शामली में भी एक युवक ने ऐसा ही प्रदर्शन किया है। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र व गांव कुडाना का है। प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि दिलशाद नाम का युवक, जो कुडाना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, छाती पर बड़े अक्षरों में "आई लव मोहम्मद" लिखवाकर सड़कों पर उतर आया। युवक हाथ में तिरंगा लेकर शहर और गांव के बीच घूमता रहा। रील बनाकर उस पर गाना लगाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहा है अपनी छाती पर लिखवाए संदेश को लोगों को दिखाता रहा।

आई लव मोहम्मद

बताया जा रहा है कि युवक ने यह प्रदर्शन बरेली में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद किया है। वहां "आई लव मोहम्मद" लिखे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ा था और हालात तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में अब शामली में दिलशाद का यह प्रदर्शन स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।



फिलहाल, पुलिस अधिकारी इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की निगरानी की जा रही है और युवक की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने बताया

अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। बरेली की घटना के बाद अब शामली में दिलशाद का यह प्रदर्शन प्रशासन के लिए नई चुनौती बन गया है। सवाल यही है कि यह प्रदर्शन एक सामान्य गतिविधि है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साज़िश छिपी है। इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!