TRENDING TAGS :
Shamli News: PM श्री स्कूल शामली में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार और मिड-डे मील घोटाले के गंभीर आरोप
Shamli News: एक अन्य वीडियो में प्रधानाचार्या पर 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस दर्ज कर मिड डे मील की सामग्री का गबन करने का आरोप है। 11 जुलाई को अनुपस्थित रहीं छात्राओं की हाजिरी लगाकर उनके नाम पर खाना तैयार दिखाया गया।
PM श्री स्कूल में बच्चों के साथ अमानवीयता का वीडियो वायरल (photo: social media )
Shamli News: जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, वहीं शामली जनपद के जलालाबाद कस्बे स्थित पीएम श्री स्कूल से चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्कूल की प्रधानाचार्या गीता पर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार और मिड-डे मील योजना में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं।
वायरल वीडियो में प्रधानाचार्या गीता कक्षा में बैठे निहाल वर्मा नामक छात्र की ड्रेस उतरवाकर वही ड्रेस मोहम्मद अली खान नाम के छात्र को पहनाते हुए दिख रही हैं। इस दौरान निहाल डरा-सहमा और शर्म से सिर झुकाए बैठा नजर आ रहा है। घटना के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई है।
फर्जी उपस्थिति और मिड डे मील में घोटाला
एक अन्य वीडियो में प्रधानाचार्या पर 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस दर्ज कर मिड डे मील की सामग्री का गबन करने का आरोप है। 11 जुलाई को अनुपस्थित रहीं छात्राओं की हाजिरी लगाकर उनके नाम पर खाना तैयार दिखाया गया। इससे यह संदेह पुख्ता होता है कि भोजन सामग्री में हेराफेरी कर आर्थिक लाभ उठाया गया।
दूध में मिलाया जा रहा पानी
तीसरे वीडियो में स्कूल की रसोई में 30 लीटर दूध में लगभग 20 लीटर पानी मिलाते हुए रसोई माता को देखा जा सकता है। इससे न सिर्फ बच्चों के पोषण के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि 60 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से आर्थिक घोटाले की भी बू आ रही है।
पहले भी हो चुकी हैं निलंबित
सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्या गीता इससे पहले भी दो बार निलंबित हो चुकी हैं। पहले की जांचों में भी मिड डे मील सामग्री की कालाबाजारी के आरोप सिद्ध हुए थे।
प्रशासन ने जांच के दिए आदेश
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम हामिद हुसैन को जांच सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


