शामली: ऑपरेशन 'लंगड़ा' के तहत दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद

Shamli News : शामली पुलिस की मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल, ऑपरेशन लंगड़ा जारी

Pankaj Prajapati
Published on: 3 Sept 2025 8:50 AM IST
शामली: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार बरामद
X

Shamli Police Encounter News

Shamli News : जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन 'लंगड़ा' के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभालका बाईपास पर देर रात हुई मुठभेड़ में 10-10 हजार रुपये के इनामी दो बदमाश, अफसर और मेहता, गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोनों आरोपी कैराना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और सदर कोतवाली में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मुकदमे में वांछित चल रहे थे। लंबे समय से फरार इन अपराधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों इनामी बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ लिया। मौके से दो देसी तमंचे, कई जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

शामली पुलिस अधीक्षक ने बताया,

"आज ऑपरेशन 'लंगड़ा' के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। दो वांछित इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से अवैध हथियार और वाहन बरामद हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"ये दोनों बदमाश कैराना क्षेत्र के निवासी हैं और सदर कोतवाली में दर्ज एक गंभीर केस में फरार चल रहे थे। ऑपरेशन 'लंगड़ा' के तहत अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।"शामली पुलिस की इस बहादुरी की सराहना हो रही है। ऑपरेशन 'लंगड़ा' ने जिले में अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम तेज कर दिया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!