TRENDING TAGS :
शामली आरटीओ में लापरवाही: मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही अनदेखी
Shamli News: शामली आरटीओ में लेट-लतीफी, मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
Shamli RTO Negligence
Shamli News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी अधिकारी सुबह 10 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें। लेकिन शामली आरटीओ कार्यालय में इन आदेशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।
न्यूज़ ट्रैक की पड़ताल में हुआ बड़ा खुलासा
यह तस्वीरें शामली आरटीओ ऑफिस की हैं, जहां आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर सुबह-सुबह कार्यालय पहुंचती है। लेकिन अफसरों की लापरवाही का आलम यह है कि 10 बजे की बजाय 11 बजे के बाद ही अधिकारी अपने कार्यालयों में दिखाई देते हैं।
जब न्यूज़ ट्रैक की टीम सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंची, तो एआरटीओ रोहित राजपूत अपनी कुर्सी पर मौजूद नहीं थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पिताजी का श्राद्ध होने के कारण वे देर से आए। उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य दिनों में वे समय से आते हैं।
वहीं, बाबू संजीव कुमार की कुर्सी भी खाली मिली। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी पत्नी का हाथ जल गया था, इसलिए वे देरी से आ रहे हैं। हालांकि सवाल यह उठता है कि यदि अधिकारी और कर्मचारी रोज किसी न किसी बहाने से लेट आएंगे, तो जनता के काम समय पर कैसे होंगे?
समय की पाबंदी सिर्फ दो अफसरों में ही दिखी
आरटीओ कार्यालय में कुल छह अधिकारी तैनात हैं, लेकिन जांच के दौरान केवल दो ही अधिकारी समय पर उपस्थित मिले। बाकी चार या तो अनुपस्थित थे या देर से पहुंच रहे थे।
मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद अधिकारियों की यह लापरवाही गंभीर सवाल खड़े करती है। आम लोग सुबह से लंबी कतारों में लगकर अपने काम के लिए आते हैं, लेकिन अधिकारी समय पर न पहुंचने के कारण उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।
जनता का कहना है कि अगर सीएम के आदेशों की ही अनदेखी हो रही है, तो फिर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान कौन करेगा? क्या मुख्यमंत्री के निर्देश सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रह गए हैं?
जवाबदेही से दूर हैं अधिकारी
यह साफ हो चुका है कि शामली आरटीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा, और न ही अधिकारियों में जवाबदेही की भावना नजर आ रही है। अब देखना होगा कि सरकार इन लापरवाह अफसरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!