TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में दो थानों में अलग-अलग कारणों से तीन की मौत,चार घायल
Shravasti News: श्रावस्ती में दो थाना क्षेत्र में अलग-अलग कारणों से तीन की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Shravasti News: श्रावस्ती में दो थाना क्षेत्र में अलग-अलग कारणों से तीन की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सकटूपुर निवासी महेश कुमार (18) पुत्र ननके बीती रात को बाइक से किसी काम से इकौना जा रहा था। दौरान सेमरी चौराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार बस में टकर मार दी। टक्कर तेज होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के दुकानदारों की ओर से हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी क्रम में बौद्ध परिपथ नेशनल हाइवे 730 पर बिलरवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार थाना विशेश्वर गंज के सरकाही गांव निवासी राज कुमार (44) व राजेश कुमार (26) गंभीररूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।इसी तरह से जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर गांव निवासी घनश्याम (48) बाइक से गिलौला बाजार आया था। दौरान सुबिखा मार्ग पर इण्डेन गैस एजेंसी के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया और गंभीररूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने गिलौला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी क्रम में देर शाम को सिरसिया के टिटिहिरिया निवासी दिलीप वर्मा बाइक से भिनगा से घर जा रहा था। दौरान बाइक चालक चैलाही मोड़ के पार विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दिलीप बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
इसी तरह से जिले में थाना इकौना के दो अलग-अलग गांवों में युवती तथा युवक के शव फांसी पर लटके मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फांसी से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना इकौना के ग्राम सोनरई निवासी रामेन्द्र राठौर की 18 वर्षीय पुत्री सुषमा राठौर और इसी गांव निवासी बाबूराम के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार वर्मा का शव उन्ही के घर में लटकता मिला।
बताया कि सूचना पर वह इकौना क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा और प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि मृतक युवक -युवती के परिजन बाहर मजदूरी करते हैं । मृतका सुषमा राठौर की माता रीता देवी ने बताया है कि मृतका के पिता राजकोट में मजदूरी करने गए हैं। वहीं मृतक युवक अंकित के माता पिता व बहन भी गैर प्रांत में मजदूरी करने गए हैं। मृतक अंकित अपने घर में अकेले रहता था। रात में सुषमा युवक अंकित के घर कैसे पहुंची। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सूचना पर एसपी घनश्याम चौरसिया ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की।
सीओ सतीश शर्मा ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी। बताया जा रहा है कि , घर में फांसी पर लटकी मिली युवती थाना इकौना के ग्राम भलूहिया दसौंधी मौजा चमारन पुरवा निवासी मालिक राम गौतम की 20 वर्षीय पुत्री नेहा का विवाह गोण्डा के थाना इटियाथोक ग्राम गुरदनडिहवा में तय हुआ था और 22 मई 2025 को विवाह होना था। लेकिन बीती रात नेहा ने घर में फांसी लगा ली। बताया जाता है कि किसी से फोन पर बात करने के बाद नेहा ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है और घर में दुपट्टे के सहारे लटक गई। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर इकौना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


