TRENDING TAGS :
Shravasti News: बकरीद के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों की ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
Shravasti News: एसपी ने बताया कि जिले में सभी संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की समय रहते रोकथाम हो सके एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
shravasti news
Shravasti News: नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जनपद में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक एवं कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देश और एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम के पर्यवेक्षण में यह व्यवस्था की गई है। जिले में सभी संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। थाना भिनगा के ईदगाह तिराहा और दहाना तिराहा, थाना सोनवा के नासिरगंज, थाना हरदत्त नगर गिरंट और बदला चौकी, इकौना पर विशेष पुलिस बल तैनात किये गये है।
एसपी ने बताया कि जिले में सभी संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की समय रहते रोकथाम हो सके एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। वहीं एसपी के निर्देश पर थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत ईदगाह तिराहा, दहाना तिराहा तथा थाना सोनवा के नासिरगंज, थाना हरदत्त नगर गिरंट व बदला चौकी सहित अन्य चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।
साथ ही बताया गया है कि बकरीद के अवसर पर सड़कों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी, एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। साथ ही अमन समितियों एवं स्थानीय संगठनों के साथ बैठकें आयोजित कर आपसी समन्वय से शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके अलावा ड्रोन निगरानी, वीडियोग्राफी एवं पुलिस बल की सतत उपस्थिति के माध्यम से किसी भी संभावित स्थिति पर त्वरित नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि श्रावस्ती पुलिस प्रशासन आम जनमानस से अपील करता है कि वे पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें,तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या डायल 112 पर दें। जिससे असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge