TRENDING TAGS :
Shravasti News : श्रावस्ती में महिलाओं-बालिकाओं को किया गया जागरूक, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
Shravasti News : श्रावस्ती के पांडेयपुरवा विद्यालय में बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
Shravasti News : कंपोजिट विद्यालय पांडेयपुरवा में शुक्रवार को सोशल मीडिया कैंपेन कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया।जिला मिशन समन्वयक सरिता मिश्रा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर आपात स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज की जा सकती है।
प्रधानाध्यापक अनुराग पांडेय ने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित छात्राओं को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, शिक्षिका ज्योतिमा देवी, नीतू सिंह, अंशु रानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!