TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती: महिला आयोग की सदस्या ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
Shravasti News: श्रावस्ती में महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या ने 15 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।
महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या ने 15 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 15 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें वन स्टॉप सेंटर हेतु 06, बाल संरक्षण इकाई हेतु 05 तथा हब्स फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन हेतु 04 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्तियां की गईं।
जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान डॉ. मौर्या ने सभी कार्मिकों को ईमानदारी व समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए।
वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
इसके बाद महिला आयोग की सदस्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर "आपकी सखी (आशा ज्योति केंद्र)" का निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
कार्य में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का निर्देश
निरीक्षण के दौरान इंटरलाकिंग कार्य जारी था। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की सभी सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाएं।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज, महिला थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!