Shravasti News: ऑपरेशन सिंदूर एक झलक भर है, समाजसेवी तुषार सत्या ने कहा- असली फिल्म अभी बाकी है, भारतीय सेना के पराक्रम पर हम सबको गर्व है

Radheshyam Mishra
Published on: 8 May 2025 9:26 PM IST
Peoples Reaction to Operation Sindur India-Pakistan War Social Worker Tushar Satya
X

ऑपरेशन सिंदूर भारत पाकिस्तान युद्ध पर लोगों की प्रतिक्रिया समाजसेवी तुषार सत्या (Photo- Social Media)

Shravasti News: भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि देशवासी भी मानसिक और रणनीतिक रूप से तैयार रहें, क्योंकि आने वाले समय में और भी कड़ी कार्रवाई होना तय है।

भारतीय सेना की वीरता और निर्णायक कार्रवाई पर गर्व व्यक्त करते हुए सत्या द् आर्यन स्कूल के मैनेजर व युवा समाजसेवी ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है।"


उन्होंने भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि देशवासी भी मानसिक और रणनीतिक रूप से तैयार रहें, क्योंकि आने वाले समय में और भी कड़ी कार्रवाई होना तय है।

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है — "छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।" इस संदर्भ में तुषार सत्या ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।


अब वही सजा मिल रही है। ”युवा समाजसेवी ने पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि भारतीय सेना उस अड्डे को नेस्तनाबूद करने के मिशन पर है। "यह नया भारत है, जो सीमा पार से होने वाली किसी भी आतंकी गतिविधि को अब बर्दाश्त नहीं करता। दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारना अब भारत की रणनीति है।"

सेना को निर्णय लेने की पूर्ण स्वतंत्रता

"उन्होंने आगे कहा कि बीती रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठिकानों को ध्वस्त किया, जिनमें सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है।


पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही, उन्होंने मोदी सरकार की सेना को खुली छूट देने और सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, "सेना को निर्णय लेने की पूर्ण स्वतंत्रता है, और यही कारण है कि दुश्मन आज घबराया हुआ है। भारतीय सेना आज विश्व की शक्तिशाली सेनाओं में गिनी जाती है।"


उन्होंने ने देशवासियों से आह्वान किया कि “अब हमें अपने बीच मौजूद उन ‘ढाई मोर्चे’ के देशविरोधियों को पहचानने की जरूरत है, जिन्होंने वर्षों से देश को भ्रमित किया और नुकसान पहुंचाया।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जो कल तक बुराई कहते थे कि मोदी कुछ नहीं कर सकता, आज वही कह रहे हैं कि मोदी ने ये क्या कर दिया?” आज देश विरोधोयों और भीतरघतियों के उतरे चहरे देखने लायक हैं, इनको समझ नहीं आ रहा कि मोदी की बुराई अब कैसे करें।पिछले वर्षों के घटनाक्रम की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाया गया, वैसा साहसिक कदम पहले कभी नहीं देखा गया था।

अभी पूरी फिल्म बाकी है

अब वही साहस आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दिखाई दे रहा है। "भिनगा बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अरूण कुमार मिश्र, इकौना तहसील के पूर्व महामंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्र, वंशराज शुक्ल, भाजपा गिलौला मंडल पूर्व अध्यक्ष यज्ञराम मिश्र, मनोज तिवारी समेत तमाम लोगों ने एक सुर में कहा है कि अब भारत केवल प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि निर्णायक और रणनीतिक प्रहार करता है और यह सिर्फ शुरुआत है — अभी पूरी फिल्म बाकी है।

आज पूरे दिन सरकारी दफ्तरों, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, होटलों,बार एसोसिएशन सभागारों समेत जगह-जगह बस एक ही चर्चा का केंद्र रहा वह पीएम मोदी के साहसिक कदम की। जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों वाले अड्डों को खाक में मिलना था। चारों तरफ मोदी के इस साहसिक कदम की सराहना हो रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story