TRENDING TAGS :
Shravasti News: किसानों को 2 करोड़ से अधिक की सहायता, बालश्रम उन्मूलन को लेकर प्रशासन गंभीर
Shravasti News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के 42 किसानों के परिवारों को कुल ₹2 करोड़ 3 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
किसानों को 2 करोड़ से अधिक की सहायता, बालश्रम उन्मूलन को लेकर प्रशासन गंभीर (Photo- Social Media)
Shravasti News: जनपद श्रावस्ती में शनिवार का दिन किसानों और बच्चों के लिए राहत और उम्मीद का संदेश लेकर आया। एक ओर जहां मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के 42 किसानों के परिवारों को कुल ₹2 करोड़ 3 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, वहीं दूसरी ओर बालश्रम उन्मूलन के उद्देश्य से जनपद समिति व टास्क फोर्स की अहम बैठक आयोजित की गई।
किसानों को मिला जीवन सुरक्षा का संबल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत, जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और लाभार्थियों ने देखा और सुना।
जिलाधिकारी द्विवेदी ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत भिनगा के 13, इकौना के 12 और जमुनहा के 17 मामलों में सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी योजना बताते हुए कहा कि यह किसानों के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और इस योजना के जरिए दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी जाती है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बालश्रम के खिलाफ प्रशासनिक मोर्चा, योजनाओं को लेकर सख्त निर्देश
इसी दिन मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में बालश्रम उन्मूलन जनपद समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
सीडीओ ने विशेष रूप से चिन्हित बाल श्रमिकों के पुनर्वासन और विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में गैरहाजिर विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए।
बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ. अनिल कुमार ने वर्ष 2011 की जनगणना को आधार बनाकर श्रावस्ती जनपद में बालश्रम से जुड़े आंकड़ों और प्रयासों का प्रस्तुतीकरण (PPT) दिया। साथ ही बालश्रम उन्मूलन हेतु जनपद की वार्षिक कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, डॉ. अमरनाथ यति (समाज कल्याण अधिकारी), बीएसए अजय कुमार, लीड बैंक मैनेजर जुगल किशोर, स्वच्छ भारत मिशन, एक्शन एड, देहात इंडिया, बचपन बचाओ आंदोलन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एवं सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge