TRENDING TAGS :
Shravasti news : बकरीद त्योहार के लिए प्रशासन अलर्ट: शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जोनल और सेक्टर अधिकारी नामित
Shravasti News: बकरीद त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
Shravasti News: बकरीद के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। त्योहार पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने तीन सुपरजोन, 08 जोन एवं 17 सेक्टर बनाकर अधिकारियों की तैनाती की है। सुपर जोन अधिकारी के रूप में सम्बन्धित तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि तैनात मजिस्ट्रेट जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में मदद करेंगे।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि ईदज्जुहा (बकरीद ) जिले में सात जून को मनाई जाएगी। इस मौके पर सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी। इस त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।तथा सम्बन्धित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक जोनल टीम एवं सेक्टर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेगें। सम्बन्धित जोनल/सेक्टर टीम अपने अभिदिष्ट क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी, ताकि किसी कानून-व्यवस्था सम्बन्धी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए
वही पर एसपी घनश्याम चौरासिया ने शुक्रवार को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर आमजन से शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की और कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें व कोई भी संदिग्ध गतिविधि है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा एसपी ने कल होने वाले बकरीद (ईद-उल-अजहा) के मद्देनजर जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सुरक्षा संबंधी तैयारियाँ की जानकारी दी। इसके साथ थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रमुख मस्जिदों का भ्रमण एवं निरीक्षण कर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी भिनगा आलोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी सहित पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रही। साथ ही मस्जिद प्रबंध समितियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की गई ।इस दौरान संवेदनशील स्थलों, प्रमुख बाजारों एवं संकरी गलियों में सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया गया। मौके पर ही गश्त, फ्लैग मार्च, ड्रोन व सी सी टी वी निगरानी,तथा पीआरवी एवं मोबाइल वाहनों को सक्रिय कर दिया गया है।
दौरान सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने निर्देशित किया है कि वे धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से समन्वय बनाते हुए निरंतर क्षेत्रीय भ्रमणशील रहें और किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह से सजग व तैयार रहें। एसपी ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, नियंत्रण कक्ष की सक्रियता, सोशल मीडिया निगरानी, तथा अन्य सुरक्षा उपाय पूरी तरह से क्रियान्वित कर दिए गए हैं ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!