×

Shravasti News: श्रावस्ती, बलरामपुर में 'ईद-उल-अजहा' पर अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, दोनों जिलों के डीएम-एसपी रहे तैनात

Shravasti News: श्रावस्ती में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात भिनगा की सबसे बड़ी जमात ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की गई। इसी तरह से इकौना, नासिरगंज, गिलौला समेत में सभी मस्जिदों में बकरीद का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। नामाजियों ने नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 7 Jun 2025 6:55 PM IST
Celebrated Eid ul Ajaha in Balrampur Sravasti Under supervision of DM SP News in hindi
X

श्रावस्ती, बलरामपुर में 'ईद-उल-अजहा' पर अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, दोनों जिलों के डीएम-एसपी रहे तैनात (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती सहित पूरे तराई में बकरीद का त्यौहार पूरी शांति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह से ही मस्जिदों व इबादतगाहों में नमाज अदाकर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। श्रावस्ती में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात भिनगा की सबसे बड़ी जमात ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की गई। इसी तरह से इकौना, नासिरगंज, गिलौला समेत में सभी मस्जिदों में बकरीद का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। नामाजियों ने नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। इस मौके पर जिल भर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।


श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने ईदुज्जुहा (बकरीद) त्योहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले भर का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत ईदगाह तिराहा एवं विकास खण्ड जमुनहा स्थित थाना हरदत्त नगर गिरण्ट सहित उन स्थलों का निरीक्षण किया जहाँ नमाज अदा की जा रही थी। ईदगाह में डीएम एवं एसपी की उपस्थिति में ईदुज्जुहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई। इस दौरान द्वय अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस कर्मियों को सक्रिय रूप से कार्य करते हुए त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि बकरीद के इस पर्व के दौरान कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में विभिन्न स्थानों के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं, जिससे त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के दिन जनपद के विभिन्न स्थानों व घरों पर परम्परागत रूप से कुर्बानी दी जाएगी। इस दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को लगातार भ्रमणशील रहने, सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं अफवाहों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग की अपील की। इसके अलावा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व जलापूर्ति के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को पहले से ही दिए गए हैं। जिससे त्योहार के दौरान जनपद वासियों को कोई दिक्कत न होने पाये।


एसपी ने कहा कि बकरीद पर्व के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिससे कोई भी अराजक तत्वों द्वारा त्योहार में विघ्न न उत्पन्न किया जा सके। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो, निश्चित ही उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बलरामपुर में भी शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई नमाज, हजारों हाथ उठे मुल्क में अमन चैन की दुआओं के

Balram pur:बलरामपुर में शनिवार की सुबह से ही ईद- उल -अजहा (बकरीद) त्योहार की गूंज रही। ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा हुई। इस दौरान हजारों नामाजियों की मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी। नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी का दौर चला।


हालांकि मुस्लिम धर्मगुरूओं ने खुले में कुर्बानी न देने की अपील की।इस दौरानडीएम पवन कुमार अग्रवाल और एसपी विकास कुमार ने ईद उल-अजहा (बकरीद) की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु मस्जिदों व ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी तरह से उतरौला, सादुल्लाहनगर, गैडास बुजुर्ग, श्रीदत्तगंज, गैसड़ी, तुलसीपुर आदि क्षेत्रों में बकरीद त्योहार शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। पुलिस व प्रशासन के लोग धर्म गुरू और आम लोगों से मिलकर आपसी भाई चारे और मिलजुल त्योहार सम्पन्न कराने की अपील की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story