TRENDING TAGS :
Shravasti News: गमगीन माहौल में मां काली के पुजारी के शव का हुआ अन्तिम संस्कार, परिजनों, शुभ चिंतकों और क्षेत्रवासी हुए अंतिम संस्कार में शामिल
Shravasti News: मनसा वाचा कर्मणा" जिसका अर्थ है "मन से, वचन से और कर्म से"। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति को अपने विचारों, शब्दों और कार्यों को एक-दूसरे के साथ समन्वय में रखना चाहिए।
गमगीन माहौल में मां काली के पुजारी के शव का हुआ अन्तिम संस्कार (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)
Shravasti News: विकास खंड गिलौला क्षेत्र के ग्राम सुबखा निवासी महान व्यक्तित्व के धनी , समाज सेवी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रागदत्त मिश्र के सुपुत्र मां काली के अनन्यय भक्त,हम सबके मार्ग दर्शक चचेरे ताऊ पंडित मुन्ना राम मिश्र का अंतिम संस्कार परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों और क्षेत्र वासियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने गमगीन माहौल में मुखाग्नि दी । इस दौरान शिक्षक, नेता, वकील, पत्रकार सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनके अंतिम यात्रा शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर एक के जुबान पर एक ही शब्द था कि आजीवन सनातन संस्कृति को अपने जीवन में उतारने वाले,एक से बढ़कर एक जिले के धुरंधर महानुभावों के हर अंतिम आस पर तन, मन, धन से सहायता करने वाले आज के इस समाज में कम व्यक्तिव मिलते हैं।जो समाज को सदैव ऊपर रखे और परिवार को बाद में।यही नहीं कभी भी अपने ख्याति व चकाचौंध में भी आने व दिखावा की चाहत नहीं की।बस अपना मानव धर्म एवं सामाजिकता निभाते गए।
बुजुर्ग कांग्रेसी व नेहरू स्मारक इंटर कालेज गिलौला के पूर्व प्रवक्ता लाल जी पाठक कहते हैं कि स्वर्गीय मुन्ना राम मिश्र जैसा हिम्मत और नेक इंसान आज के दौर में बिरले लोग मिलते हैं।बस ज़ुबान दे दी तो पूरा करना है। जो संस्कृत वाक्यांश के एक शब्द को याद दिलाती है । मनसा वाचा कर्मणा" जिसका अर्थ है "मन से, वचन से और कर्म से"। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति को अपने विचारों, शब्दों और कार्यों को एक-दूसरे के साथ समन्वय में रखना चाहिए।
बता दें कि सदैव सनातन संस्कृति को अपने जीवन में जीवंत रखने वाले व यापन करने वाले ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी, समाज सेवी मां काली के भक्त पंडित मुन्ना राम मिश्र, महाराज जी शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद लगभग 92 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को सुबह लगभग 8:00 बजे मृत्यु लोक को छोड़कर स्वर्गवासी हो गए और शाम पांच बजे के आसपास हजारों लोगों ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इसके पहले उनकी मृत्यु की खबर सुनकर सुबह से उनके निजी आवास सुबखा पर उनके एक नजर दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा है। लोग सुबह से ही उनके पैतृक आवास पर दर्शन करने के लिए आते रहे।यह सिलसिला शाम 7:00 बजे तक जब तक चलता रहा ।काली माता के पुजारी पंडित मुन्ना राम मिश्र को मुखाग्नि उनके सबसे छोटे बेटे महेश मिश्र ने दी।
स्वर्गीय मुन्ना राम मिश्र के चार बेटे और एक बेटी है। सबकी शादी हो चुकी है। जेष्ठ पुत्र आचार्य के0 के0 मिश्र देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग अन्तर्गत हंस राज पब्लिक स्कूल में प्रधान अध्यापक है। जबकि अन्य बेटे गांव में खेती तथा व्यवसाय संभालते है।इस दौरान भाजपा मंडल गिलौला अध्यक्ष मनोज तिवारी,यज्ञ राम मिश्र,हाई कोर्ट लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता बी एल मिश्र, भिनगा दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मिश्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद मिश्र, सुबखा प्रधान उमेश कुमार मिश्र, पत्रकार राधेश्याम मिश्र, दिलीप शुक्ल,डा आशुतोष मिश्र ,शिक्षक राजेन्द्र कुमार मिश्र,शिवम मिश्र समेत तमाम गणमान्य व क्षेत्र वासी मौजूद रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge