TRENDING TAGS :
Shravasti News: अधिवक्ता संघ इकौना का 26वां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न, हास्य एवं वीर रस के कवियों ने दर्शकों को जमकर गुदगुदाया
Shravasti News: यह कवि सम्मेलन ख़ास इस मायने में था कि मंच पर बैठे 9 कवि अपने आप में नवरत्न थे। सभी कवियों ने बारी -बारी अपने कविता पाठ से दर्शकों को जमकर आनंदित व गुदगुदाया।
अधिवक्ता संघ इकौना का 26वां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न (photo: social media )
Shravasti News: मौका था अधिवक्ता संघ इकौना के 26 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का। इकौना तहसील परिसर का दर्शकों/श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था और सबको बेसब्री से इंतजार था 9 बजने का। अधिवक्ता संघ इकौना हर साल राष्ट्रीय स्तर पर कवि सम्मेलन आयोजित करता आ रहा है। यह कवि सम्मेलन ख़ास इस मायने में था कि मंच पर बैठे 9 कवि- जनपद बाराबंकी के राम किशोर तिवारी,अजय प्रधान,जनपद सीतापुर से जगजीवन मिश्र, प्रतापगढ़ लवलेश यदुवंशी, कानपुर से अरूण तिवारी, अंकिता शुक्ला, पीलीभीत से सरोज सरगम, लखनऊ से वंदना विशेष , गाज़ीपुर से इरशाद अहमद उर्फ इरशाद जनाब खलीली समेत तमाम बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती के स्थानीय ख्यातिप्राप्त कवि अपने आप में नवरत्न थे। सभी कवियों ने बारी -बारी अपने कविता पाठ से दर्शकों को जमकर आनंदित व गुदगुदाया।कवि सम्मेलन मंगलवार सुबह तक चला।
कवि सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत श्रावस्ती/बहराइच की एम एल सी डा प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रावस्ती भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष डा मिश्रीलाल, उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश,एस एस ओ सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद एमएलसी द्वारा सभी कवियों को राम नामी औगौचा देकर सम्मानित किया गया और राष्ट्रीय कवियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही अधिवक्ता संघ के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों और कवियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सरस्वती वंदना से मंगलाचरण किया
शुरुआत कवि राम किशोर तिवारी के चंद काव्य पंक्तियों से हुई और उन्होंने ही संचालन की बागडोर भी संभाली। संचालन इतना ओजस्वी था कि 8 घंटे के कार्यक्रम में पूरा तहसील परिसर से कोई दर्शक/श्रोता उठकर बाहर जाते नहीं देखा गया। मंच पर पहली प्रस्तुति लखनऊ से आई कवयित्री वंदना विशेष ने दी। हालांकि यह सिर्फ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत भर थी, जिसमें उन्होंने सरस्वती वंदना से मंगलाचरण किया बाकि काव्यपाठ बाद में किया।
सधे हुए स्वरों में सरस्वती वंदना के बाद तो परिसर में कविताई का वातावरण तैयार हो गया। इस दौरान कवियों ने लोगों को खूब गुदगुदाया। हास्य रस से भरी कविताओं के बीच लोग काफी देर तक ठहाका लगाते रहे। हास्य रस की ऐसी धारा बही की लोग लोट पोट हो गए। साथ ही वीर रस, श्रंगार रस की भी कवियों ने जमकर कविता पाठ किया।इस मौके पर कवि और समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान तहसीलदार इकौना, सीएचसी इकौना अधीक्षक डा ए के तिवारी, इकौना ब्लाक प्रमुख मिथलेश पांडेय, गिलौला प्रमुख प्रतिनिधि माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री तहसील इकौना के एडवोकेट दिलीप कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार मिश्र,प्रभाकर त्रिपाठी, विनय मिश्रा,भानू प्रताप यादव, सुधीर शुक्ल,भरत लाल मिश्र, दूधनाथ यादव, विक्रम प्रताप चौहान और उग्रसेन यादव जवकि मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी राम दयाल पाठक, बलराम शुक्ल,मुदशिर अहमद, राजेन्द्र वर्मा, लवलेश कुमार यादव और एडवोकेट राधेश्याम मिश्र , पूर्व अध्यक्ष ए के सिंह,उदय राज तिवारी,पी पी मिश्र,वंश राज शुक्ल, हुकुम चंद्र तिवारी, राकेश पाण्डेय,राम कुमार शुक्ल, सुरेन्द्र मिश्र, अनिल मिश्र,के के त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव,फणिधर द्विवेदी, आशुतोष पाठक, राजेन्द्र मिश्र समेत तमाम शिक्षक, डाक्टर,विद्त जन समस्त वकील तथा क्षेत्र वासी मौजूद रहे। इसके पूर्व अखंड रामायण के बाद विधिवत भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!