TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक के बेटे समेत तीन की मौत, एक घायल
Shravasti News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्रावस्ती के जिला संघचालक अपर जिला शासकीय अधिकता राजस्व प्रवीण जी पुत्तन के पुत्र चन्द्रप्रकाश के निधन को सुनकर वृहस्पतिवार को पूरे दिन उनके दुःख को बांटने वालों का तांता लगा रहा जो देर तक सांत्वना देते रहे हैं।
श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला समेत तीन की मौत और एक घायल (Photo- Social Media)
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला समेत तीन की मौत और एक घायल हो गया है। मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ स्वयंसेवक संघ व पूर्व प्रचारक व सहायक शासकीय अधिवक्ता भिनगा क्षेत्र के शिवबालक पुरवा निवासी प्रवीन कुमार उर्फ पुत्तन लाल के पुत्र चंद्र प्रकाश (20) ने बीती रात घर से सिसवा गांव में निमंत्रण में शामिल होने की बात कहकर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उसका शव बृहस्पतिवार को सेंट जोसेफ स्कूल पटना खरगौरा के निकट आम के पेड़ से गमछे के फंदे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
वरिष्ठ स्वयंसेवक संघ व पूर्व प्रचारक के बेटे की मौत
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को वरिष्ठ स्वयंसेवक संघ व पूर्व प्रचारक व सहायक शासकीय अधिवक्ता भिनगा क्षेत्र के शिवबालक पुरवा निवासी प्रवीन कुमार उर्फ पुत्तन लाल के पुत्र चंद्र प्रकाश (20) का पेड़ से लटका शव ग्रामीणों ने देखा, इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची भिनगा पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
बता दें कि शिवबालक पुरवा निवासी प्रवीन कुमार उर्फ पुत्तन लाल ने दो विवाह किया था। उनकी पहली पत्नी से एक पुत्र कपिल देव है। वहीं, दूसरी पत्नी से चंद्रप्रकाश दो भाई व दो बहन थे। चंद्र प्रकाश का विवाह सात मार्च को भिनगा क्षेत्र के ही छीटू पुरवा निवासी राम वीरेश की पुत्री नीशू से हुआ था। चंद्रप्रकाश का अभी गउना भी नहीं आया था। चंद्र प्रकाश की मौत के बाद जहां नीशू की मांग का सिंदूर उजड़ गया। वहीं परिवार के लोगों का रो रो कर हाल बेहाल है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्रावस्ती के जिला संघचालक अपर जिला शासकीय अधिकता राजस्व प्रवीण जी पुत्तन के पुत्र चन्द्रप्रकाश के निधन को सुनकर वृहस्पतिवार को पूरे दिन उनके दुःख को बांटने वालों का तांता लगा रहा जो देर तक सांत्वना देते रहे हैं।
इसी क्रम में जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भवानी नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। 25 वर्षीय ओम कुमारी उर्फ अमृता का शव घर में छत की जाली से लटका मिला है।मृतका के पिता जिलेदार व अन्य परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 4 वर्ष पहले रामू विश्वकर्मा से हुई थी। मृतका नेपाल के कोठार पुरवा, थाना जिला फरहरी कार्यालय बांके नेपालगंज की रहने वाली थी। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली भिनगा को दी। सूचना पर कोतवाल राज कुमार सरोज और उप निरीक्षक प्रेमानंद व टीम के साथ मौके पर पहुंची। और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं।मृतका के पिता व परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल ने बताया है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच पुरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
इसी तरह से इकौना विशेश्वरगंज मार्ग स्थित भवानीपुर बनकट में शिव मंदिर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जिले के ग्राम हंसुवाडोल निवासी रामकरन उर्फ राम कन्ने चौहान (32) पुत्र बुधराम चौहान बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोसाई पुरवा के मजरा भवानीपुर बनकट ससुराल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गए थे। वहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से कहीं निकले थे।
वहीं सामने से बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारन पुरवा बसनेरा निवासी कल्पराम विश्वकर्मा (42) अपनी ससुराल वीरपुर के छब्बा पुरवा से भंडारा खाकर वापस लौट रहे थे। इन दोनों बाइकों की भवानीपुर बनकट स्थित शिव मंदिर के निकट आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना लाया गया। वहां चिकित्सकों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कल्पराम का इलाज चल रहा है। चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे इकौना कस्बा प्रभारी विशाल यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। वहीं मौत की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!